UP Rape Case: 10 महीने की बच्ची का घर पर काम करने वाले ने किया रेप

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

यह रेप पिछले हफ्ते हफ्ते हुआ है जब इस बच्ची की माँ किचन में काम कर रही थीं और जब बच्ची की रोने की आवाज सुनकर यह कमरे में जाती हैं तो देखती हैं कि उनके घर पर काम करने वाला भी वहां मौजूद था और फिर वो वहां से भाग जाता है।

पुलिस ने इस मामले में क्या किया है?

Advertisment

सोमवार को मुजरिम को अरेस्ट कर लिया गया था और तुर्रंत ही POCSO के अंतर्गत केस दर्ज हो गया था। जिस बच्ची का रेप किया गया है उसकी हालत अभी बहुत गंभीर है और उसके मैन पार्ट फट गए हैं। इसको ठीक करने के लिए इनको सर्जरी की जरुरत पड़ेगी ऐसा डॉक्टर्स का कहना है ।
Advertisment

नेचर्स कॉल के लिए बहार गयी महिला का साथ रेप


सेक्सुअल असॉल्ट की एक और घटना सामने आई। ओडिशा के पुरी जिले की 22 वर्षीय विवाहित महिला के साथ दो दिन पहले, चार लोगों ने गैंग रेप किया, जबकि वह नेचर्स कॉल पर बाहर गई थी।
Advertisment

क्या हुआ था इस रात को ?


यह घटना ओडिशा के पुरी जिले के निमापारा की है। यह घटना शुक्रवार रात को हुई थी। 22 वर्षीय महिला जो इस गांव में रहती थी, रात को नेचर्स कॉल की वजह से कुशभद्र नदी के तले के पास अकेली गई थी। तभी पड़ोस के गांव के रहने वाले चारों आरोपियों ने जबरन उसका सेक्सुअल असॉल्ट किया। चारों लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप करने से पहले उसे तौलिए से जकड़ लिया।
न्यूज़