Advertisment

Upcoming Women Centric Films: महिला केंद्रित हिंदी फिल्म्स जो 2022 में रिलीज़ होने वाली हैं

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Upcoming Women Centric Films: गंगूबाई फिल्म के रिलीज़ ने इस बात को साबित कर दिया है कि महिला पर केंद्रित फिल्म में बड़ी हिट हो सकती है। लोगों को ऐसी कहानी सुनने में रूचि रहती है और आलिया भट्ट ने अपने अकेले के दम पर इस फिल्म को चलाया। ऐसी ही कई फिल्में 2022 के लिए तैयार की जा रही, चलिए जानते हैं कौन कौन सी -

Shabaash Mithu/शाबाश मिथु

फेमस महिला क्रिकेटर मिताली राज के ऊपर बायोपिक बन रही है और इसका नाम शाबाश मिथु है। इस बायोपिक में लीड रोल तापसी पन्नू निभा रही हैं। शाबाश मिथु की शूटिंग 2021 में 9 नवंबर को खत्म हो चुकी थी। इस फिल्म के ज्यादातर सीन्स असली लोकेशन पर शूट किये गए हैं जैसे कि लंदन का लॉर्ड्स स्टेडियम। इस फिल्म कि अभी तक कोई रिलीज़ डेट अन्नोउंस नहीं की गयी है लेकिन टीज़र से समझ आ रहा है कि यह फिल्म बहुत इंटरेस्टिंग होने वैली है। इससे पहले तापसी की रश्मि राकेट फिल्म रिलीज़ हुई है।

Advertisment

Dhakad/धाकड़

कंगना ने धाकड़ के बारे में पोस्ट और लिखा अपने नज़दीकी सिनेमा में मिलिए 27 मई को। इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपा। सास्वता चैटर्जी और दिव्या दत्ता भी हैं। यह फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ होगी। कंगना ने बताया भी था कि इस फिल्म में एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग में ही 25 करोड़ रूपए लगाए गए हैं। इस फिल्म का पूरे बजट लगभग 70 से 80 करोड़ रूपए है और अगर प्रमोशन को भी गिना जाये तो 100 करोड़ पहुंचेगा।

Double XL

Advertisment

यह Double XL फिल्म एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म है। इस फिल्म का फोकस बॉडी शेमिंग पर है और इसकी रिलीज़ डेट अभी तक कोई फाइनल नहीं की गयी है। लेकिन यह जल्द ही रिलीज़ की जा सकती है गर्मियों के सीजन के वक़्त।

Darlings/डार्लिंग्स

आलिया भट्ट की पहली प्रोडूस की गयी फिल्म डार्लिंग्स में शेफाली शाह हैं और यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जायेगी। इस में एक्टर विजय वर्मा और रोशन मैथयु भी हैं। यह फिल्म का फोकस दो महिलाओं के जीवन पर है जो अपनी पर्सनल लाइफ और लव लाइफ की मुश्किलों से जूझ रही होती है। इसकी रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गयी है।

Advertisment

Mrs Chatterjee Vs Norway

यह स्टोरी रियल लाइफ इवेंट पर बनी हुई है। इस में एक माँ की कहने है जो अपनी अपने बच्चे को नॉर्वे से लाने के लिए पूरी जान लगा देती हैं। इस फिल्म में रानी मुख़र्जी भी हैं।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट '
Advertisment