भारत में कुछ समय के लिए ठप हुईं UPI सेवाएं, कुछ घंटे बाद चालू, यूजर्स हुए परेशान

बुधवार की शाम को पूरे भारत में यूपीआई सर्विसेज डाउन हो गईं जिसकी वजह से यूजर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि वे पेमेंट सेंड और रिसीव नहीं कर पा रहे थे।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
UPI Services Down In India

Photograph: (Getty Images Via India Today)

आज के समय में यूपीआई हमारी जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन चुका है क्योंकि यह पेमेंट करने का सबसे आसान और सिंपल तरीका है। इसके साथ ही हमें कैश कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती और डिजिटल इंडिया के तहत आज के समय में हर जगह डिजिटल पेमेंट मौजूद होती है जिस कारण हमें कोई परेशानी नहीं होती। ऐसे में जब इस पेमेंट सिस्टम के ऊपर निर्भरता इतनी ज्यादा बढ़ गई है तो यूजर्स इसके डाउन होने का सोच भी नहीं सकते लेकिन कल यानी 26 मार्च को कुछ घंटे तक यूपीआई सेवाओं को डाउन होने के कुछ घंटे बाद रिस्टोर किया गया। चलिए पूरी खबर जानते हैं-

Advertisment

भारत में कुछ समय के लिए ठप हुईं UPI सेवाएं, कुछ घंटे बाद चालू, यूजर्स हुए परेशान

बुधवार की शाम को पूरे भारत में यूपीआई सर्विसेज डाउन हो गई जिसकी वजह से यूजर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि वे पेमेंट सेंड और रिसीव नहीं कर पा रहे थे। एक सिग्निफिकेंट टेक्निकल इशू के कारण यह दिक्कत हुई। National Payments Corporation of India ने इस समस्या का मुआयना लिया और यूजर्स को यह आश्वासन दिलाया कि इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा और कुछ घंटे बाद सर्विसेज रिस्टोर भी हो गई।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

NPCI ने सोशल मीडिया पर बताया, "नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) को बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण यूपीआई में आंशिक समस्या आई थी। अब इसे सुलझा लिया गया है और सिस्टम स्थिर हो गया है"।

Advertisment

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, यूपीआई के सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स को कई पेमेंट एप्स में दिक्कत का सामना करना पड़ा जैसे Paytm, Google Pay, और PhonePe में पैसे भेजने और रिसीव करने में परेशानी आ रही थी और आज के समय में लिक्विड कैश कैरी करना ज्यादातर लोगों ने बिल्कुल ही बंद कर दिया है। 

इसके साथ ही कई बैंक जैसे ICICI बैंक काम करते रहे लेकिन HDFC बैंक समेत कई बैंकों में परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर में समस्याओं को दर्ज करना शुरू कर दिया। यह प्लेटफ़ॉर्म सर्विसेज में परेशानियों को ट्रैक करता है।

UPI क्या है?

Advertisment

UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस एक पेमेंट सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा डेवलप किया गया है। इस पेमेंट सिस्टम को भारत की सेंट्रल बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया रेगुलेट करती है। हर व्यक्ति की एक यूनिक यूपीआई आईडी होती है। इस पेमेंट सिस्टम द्वारा से आप यूपीआई आईडी या फिर मोबाइल नंबर की मदद से फोन के माध्यम से पेमेंट्स सेंड या रिसीव कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन एप और बैंक के बीच में एक पुल का काम करता है।

UPI