कल सिंगर लता मंगेशकर के निधन के वक़्त शाहरुख़ खान भी वहां मौजूद थे। इन्होंने वहां पर लता के लिए दुआ की थी और उसके बाद शाहरुख़ खान के ऊपर ऐसे इल्जाम लगाए गए थे कि इन्होंने लता मंगेशकर के ऊपर थुंका है। इनके फोटोज़ और वीडियोस सभी जगह वायरल हो रहे थे और खुद शाहरुख़ खान ने इस मामले को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।
उर्मिला मातोंडकर ने शाहरुख़ खान कंट्रोवर्सी को को लेकर क्या कहा?
इस बात को लेकर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर खुलकर बोली इन्होंने कहा कि "एक सोसाइटी के रूप में हम बहुत ख़राब हो चुके हैं जहाँ हम दुआ करने को थुंका मानते हैं। आप एक ऐसे एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं जिसने अपने भारत देश को कई देशों को सामने रिप्रेजेंट किया है। पॉलिटिक्स बहुत गिर चुकी है और यह बहुत दुखद बात है"।
कल संडे को 6 फरवरी को इंडिया की सुरीली चिड़िया लता मंगेशकर का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। इनकी उम्र 92 थीं और सुबह इन्होंने अंतिम सांस ली। मुंबई के शिवजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया। इस में कई एक्टर, आर्टिस्ट, सिंगर और पॉलिटिशंस आए थे। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी भी इनको इनको श्रन्धांजलि देते हुए नज़र आए।
https://twitter.com/UrmilaMatondkar/status/1490373137581875201?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490373137581875201%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Furmila-matondkar-reacts-to-remarks-on-shah-rukh-khan-spitting-at-lata-mangeshkar-s-funeral-we-have-deteriorated-101644230214531.html
लता मंगेशकर का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। जो डॉक्टर इनका इलाज कर रहा था उसका नाम डॉक्टर प्रतीत समदानी। लता जी के डॉक्टर ने कहा कि संडे को 6 फरवरी के दिन इन्होंने मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर होने के कारण सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली।
कल लता मंगेशकर को श्रन्धांजलि देने के लिए एक्टर शाहरुख़ खान भी नज़र आये। शाहरुख़ ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते वक़्त दुआ की और इसकी फोटोज़ सभी जगह वायरल हो गयी। दुआ करने के बाद मुँह से हवा निकलकर नेगेटिव एनर्जी दूर करते हैं जो कि कैमरा में ऐसा नज़र आया कि एक्टर खान थूंक रहे हैं। इसको लेकर बड़ी कंट्रोवर्सी हो गयी और सभी जगह इनके फोटोज़ वायरल होने लगे।
बीजेपी के लीडर अरुण यादव ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि क्या शाहरुख़ थूंक रहे हैं? इसके बाद कई लोगों ने यादव की बुराई की और लिखा इंडिया दो हिस्सों में बाँट दी गयी है एक अरुण यादव जैसी इंडिया और एक हमारे जैसी। कई नेटिज़ेंस का कहना था कि हमेशा इंडिया में ऐसे बड़े मौके पर कोई न कोई बड़ा पोलिटिकल एजेंडा घुसाया जाता है। इस मामले को लेकर शाहरुख़ खान ने अभी कुछ भी नहीं कहा है।