New Update
उर्वशी रौतेला यूट्यूब
उर्वशी रौतेला ने 2011 में अपना यूट्यूब चैनल चालू किया था। उस समय उन्होंने 17 में टूरिज्म क्वीन का खिताब जीता था। किन्ही कारणों से वेब चैनल रुक गया।
लेकिन अब उर्वशी ने दोबारा अपने यूट्यूब चैनल को एक्टिवेट करने की बात कही है जिसमें वह अपना कंटेंट पोस्ट करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि इससे आने वाले सभी पैसा वह कोविड रिलीफ फंड में देंगी।
उर्वशी की सफलता की सीढियाँ
उर्वशी ने हाल ही में इंटरनेशनल एल्बम वर्सेस बेबी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। यह गाना दुनिया भर में लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
साथ ही उर्वशी ने गाना डूब गए जिसमें उनके साथ गुरु रंधावा भी थे, किया था जिसने यूट्यूब पर 99 मिलीयन व्यूज पूरे कर दिए हैं। उर्वशी ने कहा कि इन सभी से आए पैसे को वह कोविड रिलीफ फंड में देंगी साथ ही दी पलेस्टाइन रेड क्रॉस सोसाइटी में भी दान दे देंगी।
आने वाली है नई फिल्म
काम की और देखें तो उर्वशी की नई फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश रणदीप हुड्डा के साथ तैयार है। वह अभी 2 साउथ प्रोडक्शन की मूवीस पर काम कर रही है जिसमें से एक है ब्लैक रोज और दूसरी है थिरुतु पायले 2 की हिंदी रीमेक।
उर्वशी ऐसे तो बहुत ही मेहनती अभिनेत्री मानी जाती है वह हर समय कोशिश करती हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सके। हाल ही में उन्हें मुंबई में आए तो टाउते तूफान के बाद कुछ गरीब लोगों को फूट पैकेजेस बांटते हुए भी देखा गया।
इसी के साथ उर्वशी रौतेला यूट्यूब पर स्काईडाइविंग की वीडियो करते हुए भी दिखीं।