Advertisment

यूट्यूब से आया सारा पैसा कोविड-19 रिलीफ फंड्स में जाएगा- उर्वशी रौतेला

author image
Swati Bundela
25 May 2021
यूट्यूब से आया सारा पैसा कोविड-19 रिलीफ फंड्स में जाएगा- उर्वशी रौतेला
2015 में मिस दिवा यूनिवर्स बनी उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड में तो अपनी एंट्री बनाई है पर साथ ही उन्होंने इस साल एक सॉन्ग एल्बम में इंटरनेशनल एंट्री भी बनाई है। उर्वशी रौतेला यूट्यूब की शुरुआत दोबारा करने जा रहीं हैं।

Advertisment

उर्वशी रौतेला यूट्यूब



उर्वशी रौतेला ने 2011 में अपना यूट्यूब चैनल चालू किया था। उस समय उन्होंने 17 में टूरिज्म क्वीन का खिताब जीता था। किन्ही कारणों से वेब चैनल रुक गया।

Advertisment


लेकिन अब उर्वशी ने दोबारा अपने यूट्यूब चैनल को एक्टिवेट करने की बात कही है जिसमें वह अपना कंटेंट पोस्ट करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि इससे आने वाले सभी पैसा वह कोविड रिलीफ फंड में देंगी।

Advertisment

उर्वशी की सफलता की सीढियाँ



उर्वशी ने हाल ही में इंटरनेशनल एल्बम वर्सेस बेबी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। यह गाना दुनिया भर में लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

Advertisment


साथ ही उर्वशी ने गाना डूब गए जिसमें उनके साथ गुरु रंधावा भी थे, किया था जिसने यूट्यूब पर 99 मिलीयन व्यूज पूरे कर दिए हैं। उर्वशी ने कहा कि इन सभी से आए पैसे को वह कोविड रिलीफ फंड में देंगी साथ ही दी पलेस्टाइन रेड क्रॉस सोसाइटी में भी दान दे देंगी।

आने वाली है नई फिल्म

Advertisment


काम की और देखें तो उर्वशी की नई फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश रणदीप हुड्डा के साथ तैयार है। वह अभी 2 साउथ प्रोडक्शन की मूवीस पर काम कर रही है जिसमें से एक है ब्लैक रोज और दूसरी है थिरुतु पायले 2 की हिंदी रीमेक।



उर्वशी ऐसे तो बहुत ही मेहनती अभिनेत्री मानी जाती है वह हर समय कोशिश करती हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सके। हाल ही में उन्हें मुंबई में आए तो टाउते तूफान के बाद कुछ गरीब लोगों को फूट पैकेजेस बांटते हुए भी देखा गया।
Advertisment




इसी के साथ उर्वशी रौतेला यूट्यूब पर स्काईडाइविंग की वीडियो करते हुए भी दिखीं।
Advertisment
Advertisment