Uttar Pradesh Barabanki Honour Killing: बाराबंकी में 16 साल की लड़की की घर वालों ने ली जान

author-image
Swati Bundela
New Update


Uttar Pradesh Barabanki Honour Killing: यह मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का है। यहाँ एक 16 साल की लड़की को खुद उसके घर वालों ने मार डाला । बाराबंकी एक छोटा सा गांव है और यह मामला सम्मान रक्षा हेतु हत्या यानि ऑनर किलिंग का है। लड़की को बुरी तरह मारा जिसके कारण उसकी मौत हो गयी और इसके बाद उसे जला दिया गया।

Advertisment

पुलिस को मामले के बारे में कैसे मालूम हुआ?

इस मामले के बारे में पुलिस को भी जब मालूम हुआ जब गांव के लोगों ने पुलिस को यह बात बताई। बाराबंकी एक डिस्ट्रिक्ट है और उसके देधिआ गांव में यह मामला हुआ है। लड़की होली के त्यौहार के लिए अपने गांव आयी थी और 2 हफ्ते से गांव में ही रह रही थी जिसके जब यह घटना हुई।

लड़की की जान क्यों ली गयी?

यह 16 साल की लड़की को किसी लड़के से फ़ोन पर बात करते हुए पकड़ लिया गया था। इसके बाद परिवार वालों को यह बिलकुल भी पसंद नहीं आया और गुस्से में आकर उन्होंने लड़की को बहुत मारा इतना कि उसकी जान तक चली गयी।

पुलिस को जब इस घटना के बारे में मालूम हुआ तब तुर्रंत एक्शन लिया गया और जाकर आग बुझाई गयी। लेकिन जब तक लड़की की 80 प्रतिशत बॉडी जल चुकी थी। इसके बाद लड़की की बॉडी को पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया गया है। जब पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की तब लड़की के परिवार वाले भाग गए और अभी इनको ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। लड़की के घर पर भी फॉरेंसिक टीम को खून के निशान मिले हैं।

Advertisment

इस मामले में पुलिस सुपरिटेंडेंट मनोज पांडेय ने कहा कि लड़की की मौत कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है। यह 16 साल की लड़की कस्तूरबा गाँधी गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल में पढ़ा करती थी।


न्यूज़