Advertisment

Uttrakhand First Woman Speaker: रितु खंडूरी भूषण कौन हैं? उत्तराखंड की पहले महिला स्पीकर

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Uttrakhand First Woman Speaker: रितु खंडूरी कोटद्वार उत्तराखंड से MLA हैं और यह उत्तराखंड ही पहली महिला स्पीकर बनने वाली हैं। जब से उत्तराखंड बना है तब से आज तक वहां से कोई भी महिला स्पीकर नहीं बनी है और अब रितु पहली होंगी।

रितु कुमार को असेंबली में स्पीकर बनाने का फाइनल फैसला भारतीय जनता पार्टी ने लिया है। 28 मार्च को असेंबली का पहला सेशन शुरू हो सकता है। स्टेट के प्रेजिडेंट मदन कौशिक का कहना है कि रितु को बीजेपी ने फाइनल करके यह पोजीशन दी है। जब रितु से खुद इसके बारे में पूंछा गया तब उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में सीनियर लीडर से हिंट मिली थी।

रितु खंडूरी भूषण कौन हैं? जानिए यह कौन हैं और कहां से हैं? 

Advertisment

रितु खंडूरी का जन्म 1965 में हुआ और 1986 में इन्होने मीरुत यूनिवर्सिटी ने अपनी डिग्री पूरी की। इनके पिता BC खंडूरी उत्तराखंड के 2007 से 2009 और 2011 से 2012 तक चीफ मिनिस्टर रह चुके हैं।

रितु ने अपने पिता की तरह राजनीति करने का सोचा और बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली। रितु के पति का नाम राजेश भूषण है और यह एक सरकारी नौकरी करते हैं। रितु ने 2017 में यमकेहवार कोंस्टीटूएंसी से चुनाव लड़ा था और यह 8000 से ज्यादा वोटों से जीती थीं। इन्होंने कई तरीके के सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेकर अपना नाम बनाया है।

इनके डिस्ट्रिक्ट चमोली के सभी लोग इनके असेंबली के स्पीकर बनने पर बहुत खुश हैं। इनकी इस गांव में शादी हुई है और सबको इस पर गर्व है। इससे पहले इन्होंने कोटद्वार कोंस्टीटूएंसी जो किपूरी डिस्ट्रिकगत में है से चुनाव जीता है।



न्यूज़
Advertisment