Advertisment

Vikrant Massey Sheetal Thakur Marriage: विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर ने अपनी शदी में किया देसी गर्ल पर जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल

author image
Swati Bundela
18 Feb 2022
Vikrant Massey Sheetal Thakur Marriage: विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर ने अपनी शदी में किया देसी गर्ल पर जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल



Advertisment

Vikrant Massey Sheetal Thakur Marriage: बॉलीवुड में फ़िलहाल लगातार शादियां हो रही है। इस हफ्ते फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी कर रहे है और इनके साथ ही एक्टर विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर भी शादी कर रहे है। विक्रांत मेसी की हल्दी की वीडियो जमकर वायरल हुई जिस में यह देसी गर्ल पर डांस कर रहे थे।

विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर के शादी के फंक्शन कल से शुरू हो चुके है और यह एकदम ट्रेडिशनल तरीके से शादी कर रहे है। वैलेंटाइन्स डे के दिन एक्टर ने बताया कि यह आलरेडी कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर करा चुके हैं और अब ट्रेडिशनल अंदाज़ में शादी करने जा रहे हैं।

इन्होंने 2019 में नवंबर में एक दूसरे से सगाई कर ली थीं। इन्होंने साथ में ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सीजन 1 में काम भी किया है। यह एक दूसरे को 7 साल से डेट कर रहे हैं और कोरोना के कारण से इनके शादी के प्लान्स टलते जा रहे थे।

Advertisment

विक्रांत मेसी की शादी की कौन सी वीडियो वायरल हो रही है?

इन दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर अभी तक शादी के फंक्शन के कोई भी फोटोज और वीडियोस पोस्ट नहीं किये हैं। इनके एक फैन पेज पर इनके हल्दी का वीडियो पोस्ट किया गया था जिसको बाद में मीडिया में भी पोस्ट किया गया। हल्दी के फंक्शन की यह वीडियो थीं और शीतल ने पीला और ठाकुर ने रंग के कपडे पहने थे। यह दोनों को खूब हल्दी लगी हुई थी और यह एकदम दिल खोलकर नाच रहे थे प्रियंका चोपड़ा के देसी गर्ल गाने पर।

यह कुछ समय पहले ही दोनों मुंबई के एक समुद्र के सामने घर में शिफ्ट हुए हैं। नवंबर 2020 में विक्रांत ने अपने घर की पहली फोटो पोस्ट भी की थी। इन्होंने अपने घर का काम चल रहा था जब फोटो शेयर की थी और लिखा था मेरा घर। इस में इन्होंने शीतल ठाकुर का हैशटैग भी इस्तेमाल किया था।

विक्रांत से इंडिया टुडे ने जब शादी के बारे में एक बार पूंछा तब इन्होंने कहा "शादी के लिए जब वक़्त मिलेगा तब करलेंगे और जब कर लेंगे तब आपको पता भी लग जाएगा।



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment