/hindi/media/post_banners/slFvu4YRMGkLBDEdDknB.jpg)
Vikrant Massey Sheetal Thakur Wedding: विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर की शादी की फोटोज़ का सभी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे। मिर्ज़ापुर के विक्रांत मेसी ने कल अपनी लम्बे टाइम से गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से फाइनली शादी कर ली है। यह शादी इन्होंने प्राइवेटली की है हिमाचल प्रदेश में। इनकी शादी में सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के लोग ही मौजूद थे।
विक्रांत ने अपनी शादी में सफ़ेद रंग की शेरवानी पहनी थी और शीतल ठाकुर ने लाल रंग का एकदम ट्रेडिशनल लेहेंगा पहना था और शानदार दुपट्टा डाला था।
बॉलीवुड में फ़िलहाल लगातार शादियां हो रही है। इस हफ्ते फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी कर रहे है और इनके साथ ही एक्टर विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर भी शादी कर रहे है। विक्रांत मेसी की हल्दी की वीडियो जमकर वायरल हुई जिस में यह देसी गर्ल पर डांस कर रहे थे।
इन दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर अभी तक शादी के फंक्शन के कोई भी फोटोज और वीडियोस पोस्ट नहीं किये हैं। इनके एक फैन पेज पर इनके हल्दी का वीडियो पोस्ट किया गया था जिसको बाद में मीडिया में भी पोस्ट किया गया। हल्दी के फंक्शन की यह वीडियो थीं और शीतल ने पीला और ठाकुर ने रंग के कपडे पहने थे। यह दोनों को खूब हल्दी लगी हुई थी और यह एकदम दिल खोलकर नाच रहे थे प्रियंका चोपड़ा के देसी गर्ल गाने पर।
यह कुछ समय पहले ही दोनों मुंबई के एक समुद्र के सामने घर में शिफ्ट हुए हैं। नवंबर 2020 में विक्रांत ने अपने घर की पहली फोटो पोस्ट भी की थी। इन्होंने अपने घर का काम चल रहा था जब फोटो शेयर की थी और लिखा था मेरा घर। इस में इन्होंने शीतल ठाकुर का हैशटैग भी इस्तेमाल किया था।
विक्रांत से इंडिया टुडे ने जब शादी के बारे में एक बार पूंछा तब इन्होंने कहा “शादी के लिए जब वक़्त मिलेगा तब करलेंगे और जब कर लेंगे तब आपको पता भी लग जाएगा।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
 Follow Us
 Follow Us