Advertisment

Vim India Ad: विम ने अपनी Ad को बताया जोक? पढ़े पूरी खबर

3 दिन पहले आप ने विम इंडिया ब्रांड का एक विज्ञापन तो देखा होगा जिसमें मर्दों के बर्तन धोने की बात की है साथ में उन्होंने विम ब्लैक लांच किया जिसकी बोतल पर लिखा है "डिशवाश फॉर मेन"। इसके साथ ही विज्ञापन में मिलिंद सोमन को अभिनीत किया गया हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
vim

Vim India Ad

यह बात अब काफी गंभीरता से ली जा रही है कि सिर्फ औरतें ही क्यों घर का काम करती हैं ? मर्द क्यों नहीं घर काम करते है यह उनकी भी ड्यूटी बनती है कि वह भी औरतों के साथ घर का काम करें। इस बात से संबंधित 3 दिन पहले आप ने विम इंडिया ब्रांड का एक विज्ञापन तो देखा होगा जिसमें मर्दों के बर्तन धोने की बात की है साथ में उन्होंने विम ब्लैक लांच किया जिसकी बोतल पर लिखा है "डिशवाश फॉर मेन"। इसके साथ ही विज्ञापन में मिलिंद सोमन को अभिनीत किया गया हैं।

Advertisment

Vim India Ad: विम ने अपनी Ad को बताया जोक? पढ़े पूरी खबर 

इंस्टाग्राम पर इस ऐड को शेयर करते हुए विम इंडिया ने लिखा,पुरुषों के लिए बिल्कुल नया विम ब्लैक, डिश-वॉशिंग लिक्विड...तो काला नया (?) पीला 🤔 है क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसे बर्तन धोने की शेखी बघारना पसंद है? @vimindia के बायो में जाकर उन्हें यह उपहार दें।@milindrunning  #VimForMen #BragWithSwag #VimBlack  इसके साथ ही मिलैंड समान ने पोस्ट को शेयर किया।  इसके साथ ही नेटिजन ने इस ऐड की निंदा करनी शुरू दी। एक यूजर ने मिलिंद सोमन की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, “मर्दों के लिए? क्यो? येलो वाले में क्या प्रॉब्लम है ?!” एक ऐसे ही यूजर ने लिखा, “जोक्स अपार्ट,चोरेस कोर्स आर नॉट जेंडर स्पेसिफिक घर सबका है, घर के काम भी सबके है”। एक और यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “व्हाट लड़को को सब कुछ में चारकोल ही क्यों मिलता है इसके साथ ही हस्सी वाले इमोजी शेयर किए”। एक और व्यक्ति ने लिखा "मर्द इसे खरीदकर औरत को दे देंगे"।  

Advertisment

डिअर मैन यह जोक था: Vim

इसके बाद विम ने एक और पोस्ट शेयर किया और लिखा, इसके साथ ही एक तस्वीर भी सांझी जिसमें लिखा,  “डिअर मैन यह जोक था और कैप्शन में लिखा,हम ब्लैक पैक के बारे में गंभीर नहीं हैं, लेकिन हम पुरुषों के घर पर काम करने के बारे में बहुत गंभीर हैं! @vimindia #LiquidTohSameHai #OwnYourChores”

Advertisment

एक खुला सन्देश मर्दों के नाम By ViM"

एक और पोस्ट में विम ने अपने पक्ष को समझाने की कोशिश की और लिखा, "बरतन धोना सबके लिए एक जैसा, तो लिक्विड भी एक होगा, ना आपको रसोई में प्रवेश करने के लिए एक नई बोतल की जरूरत नहीं है, बस यह अहसास है कि ये आपके काम भी हैं। जैसा कि आप नए साल के संकल्प लेते हैं, क्यों न अपने कामों में चाक करें और सुनिश्चित करें कि आप उन डींग मारने के कौशल को कम कर दें?

P.S. इस कैंपेन के दौरान किसी भी मर्द को हानि नहीं पहुंची हैं 

-एक खुला सन्देश मर्दों के नाम By ViM"

आपका इस ऐड के बारे में क्या विचार है?

men vim india
Advertisment