Watch: SRH को LSG से मिली हार, देखें CEO Kavya Maran के वायरल रिएक्शन

गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में LSG और SRH के बीच मैच खेला गया है। इस दौरान काव्या अपनी टीम के लिए मैच के दौरान मौजूद थीं। चलिए उनके वायरल रिएक्शन देखते हैं-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
CEO Kavya Maran

Photograph: (X/ Jio Hotstar CricTracker)

IPL के दौरान काव्या मारन ट्रेंड पर रहती हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ हैं। कल यानि 27 मार्च, 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जबरदस्त मैच खेला गया जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स 5 विकेट से जीत गई। यह मैच गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया है। इस दौरान काव्या अपनी टीम के लिए मैच के दौरान मौजूद थीं। चलिए उनके वायरल रिएक्शन देखते हैं-

Watch: SRH को LSG से मिली हार, देखें CEO Kavya Maran के वायरल रिएक्शन

Advertisment

Indian Premier League के शौकीन इस बात को जानते हैं कि काव्या हैदराबाद के हर मैच के दौरान मौजूद रहती हैं और वह अपने इमोशंस को छुपा नहीं पाती। वह अपने इमोशंस को बहुत ज्यादा व्यक्त करती हैं और उनके कुछ रिएक्शन वायरल भी हो जाते हैं। ऐसे ही जब गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ तब इंटरनेट पर उनका हर रिएक्शन वायरल हुआ। उन्होंने टीम के लिए चेयर भी किया और ऑरेंज आर्मी फ्लैग को भी हवा में लहराया।

Advertisment

मैच का हाल

आईपीएल का सातवां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और 191 रनों का टारगेट लखनऊ को दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के दो बैट्समैन निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने अच्छा प्रदर्शन किया और 16.1 ओवर में 193 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

Advertisment
IPL Indian Premiere League