अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विराट कोहली ने शेयर की अपनी पत्नी संग बेटी वामिका की फोटो

author-image
Swati Bundela
New Update
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका की फोटो शेयर की। विराट इन दिनों टेस्ट मैच के कारण अहमदाबाद में हैं।
Advertisment
विराट कोहली पोस्ट 

सोशल मीडिया पर पत्नी और बेटी की फोटो शेयर करते हुए विराट ने लिखा - ''बच्चे का जन्म होते देखना, कोई आसान बात नहीं है। यह बेहद अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक अनुभव होता है। यह सब अनुभव लेने के बाद, महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता का पता चलता है। साथ ही समझ आता है कि भगवान ने उनके अंदर एक जिंदगी क्यों बनाई। क्योंकि वो हम मर्दों से कहीं ज्यादा कहीं सक्षम और ताकतवर हैं।''

Advertisment

इसी पोस्ट में विराट आगे लिखते हैं - ''महिला दिवस की शुभकामनाएं मेरी जिंदगी की सबसे दयालु और शक्तिशाली महिला को और उसको भी जो बड़ी होकर बिल्कुल अपनी मां जैसी बनेगी। और साथ ही दुनिया की सभी बेहतरीन महिलाओं को भी महिला दिवस की शुभकामनाएं।''


Advertisment


Happy Women's Day to all the amazing women of the world. The strength of society is the strength of women.


— Virat Kohli (@imVkohli) March 8, 2021

अनुष्का और विराट ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में इटली के आलीशान रिजॉर्ट में सात फेरे लिए थे। इस दौरान उनके चुनिंदा रिश्तेदार और बेहद करीबी दोस्त ही मौजूद थे। बाद में दिल्ली और मुंबई में दो रीसेप्शन (reception) का आयोजन हुआ, जहां पीएम मोदी ने भी शिरकत की थी। 11 जनवरी 2021 को विराट और अनुष्का शर्मा के घर बेहद प्यारी ‘वामिका’ ने जन्म लिया।
Advertisment
विराट कोहली पोस्ट 
विराट कोहली पोस्ट