Advertisment

वेटलिफ्टर संजीता चानू के खिलाफ डोपिंग चार्जेस को रद्द किया गया

author-image
Swati Bundela
New Update

वेटलिफ्टर संजीता चानू के खिलाफ डोपिंग चार्जेस को रद्द कर दिया गया है और IWF( International Weightlifting Federation) ने इसे एक गलती बताया है।

Advertisment


सिर्फ एक गलती?



Advertisment

आर्गेनाइजेशन ने कहा कि चानू के सैंपल हैंडल करने में उनसे गलती होगयी थी पर संजीता चानू ने इसकी कड़ी निंदा की। चानू अपने ट्रॉमा के बदले उनसे कॉम्पेंसेशन और apology लेटर की मांग कर रहीं हैं।



चानू ने खुद को बताया शुरुआत से बेकसूर

Advertisment


बता दें कि 26 वर्षीय कामनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट शुरुआत से खुद को बेकसूर बता रहीं थीं पर उनपर गलत केस चलाया गया और उन्हें ससपेंड कर दिया गया था।

अलग सैंपल नंबर को चानू का नंबर बता कर की कार्यवाही

Advertisment


IWF ने डोप रिजल्ट नोटिफिकेशन चानू को भेजा था जिसमें लास वेगास में 17 नवंबर 2017 को उनका कलेक्ट किया गया सैंपल कोड नंबर 1599000 था। जबकी रिजल्ट सेक्शन में सैंपल कोड 1599176 को मेंशन किया गया था जो बिल्कुल अलग नंबर था।
Advertisment


चानू को anabolic steroid testosterone के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसके चलते उन्हें ससपेंड कर दिया गया।



Advertisment

मेन्टल ट्रॉमा का क्या ?



PTI मणिपुर से बात करते हुए चानू कहती हैं "मुझे खुशी है कि मुझे इस चार्ज से मुक्त किया गया पर उन अवसरों का क्या जो मेरे हाथ से निकल गए। उस मेन्टल ट्रॉमा का क्या जिससे मैं गुज़री?"

Advertisment


WADA के एडवाइस पर डिसिशन



वर्ल्ड एन्टी डोपिंग एजेंसी (World Anti Doping Agency WADA) के एडवाइस पर IWF ने ये डिसिशन लिया था।



क्या ऐसे फंक्शन करता है IWF?



"हर लेवल पर गलती की ज़िम्मेदारी कौन लेगा? आप लोगों ने एक खिलाड़ी को सालों के लिए ससपेंड कर दिया बिना किसी फैसले के और किसी एक दिन आप मुझे ईमेल करके बताते हैं कि मेरे ऊपर कोई चार्जेस नहीं है?"



चानू कहती हैं कि ऐसे IWF फंक्शन नहीं करता।संजीता को माफीनामा चाहिए और एक जेन्युइन एक्सप्लेनेशन चाहिए। वो जिसने भी ये किया है उसके लिए पनिशमेंट की डिमांड भी कर रहीं हैं।



"मैं हायर अथॉरिटी के पास जाऊंगी और IWF से कंपनसेशन डिमांड करूँगी।"



मेरे करियर को बर्बाद कर दिया IWF ने



चानू कहती है



"क्या ये मज़ाक है? क्या IWF को किसी खिलाड़ी के करियर के बारे में कोई चिंता नही है? क्या ये जानबूझ के मेरे ओलंपिक में खेलने के मौके को बर्बाद करने के लिये किया गया? हर खिलाड़ी का सपना होता है ओलंपिक में मेडल लाना और उसमें खेलना। मेरे लिए ये मौका IWF द्वारा छीन लिया गया।"



एक्सप्लेनेशन तो देना ही होगा



"IWF को कंपनसेशन और एक्सप्लेनेशन देनी ही चाहिए। मैं ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। मैंने ढेर सारे टूर्स मिस किये। मुझे अपोलॉजी चाहिए इस मेन्टल हैरासमेंट के लिए।"



और पढ़िए- साक्षी मलिक लॉक डाउन में देसी अखाड़े में ट्रेनिंग कर रहीं हैं

इंस्पिरेशन
Advertisment