Namaste America Anupama Serial Prequel: क्या है नमस्ते अमेरिका? अनुपमा सीरियल का नया प्रीक़्वल

author-image
Swati Bundela
New Update


अनुपमा के प्रीक़्वल में अनुपमा की लाइफ की 17 साल पुरानी कहानी दिखाई जाएगी। इस शो का पोस्टर और टीज़र रिलीज़ किया गया है जिस में इसका नाम लिखा है “नमस्ते अमेरिका अनुपमा 2007″। यह शो 25 अप्रैल से रिलीज़ कर दिया जाएगा।

Namaste America Anupama Serial Prequel

Advertisment

इस शो के टीज़र में अनुपमा यानि कि शो की मैन लीड रूपल गांगुली कहती हुई नज़र आयी कि पास्ट में 17 साल पहले लाइफ ने इनके कई मौके दिए अपने सपने पुरे करने के लिए लेकिन हालात कुछ उनके हिसाब से नहीं थे। इस नमस्ते अमेरिका शो में अनुपमा का पास्ट और प्रेजेंट को कनेक्ट करते हुए स्टोरी दिखाई जाएगी। इस में दिखाया जाएगा कि क्या, कब और कैसे हुआ जिसके कारण से अनुपमा आज यहाँ पहुंची।

: शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए OTT Platform डिज्नी हॉटस्टार ने “अनुपमा” सीरियल के प्रोडूसर राजन शाही को अप्रोच किया और प्रीक़्वल बनाने का आईडिया बताया जो उन्हें बहुत पसंद आया और प्रक्विल बनाने के लिए हामी भर दी।

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा सबसे ज्यादा TRP वाला शो बन चुका है। यह शो शुरू तो एक साल पहले ही हुआ है लेकिन कई पुराने सीरियल को यह पीछे छोड़ चुका है। यह सीरियल ने एक अलग ही मोड़ लिया जब अनुपमा अपने कॉलेज के बैचमेट अनुज से मिलती हैं।

Advertisment

अनुपमा का सीरियल में जो हस्बैंड होता है वो उसे धोखा दे देता है और इसके बाद अनुपमा उसे तलाक देकर खुद का काम शुरू करती हैं। इस दौरान यह खुद से उम्र में छोटे अनुज से मिलती हैं और धीरे धीरे यह नज़दीक आ जाते हैं। अब सीरियल में अनुपमा अपना प्यार अनुज को बता चुकी हैं वैलेंटाइन्स के दिन और अब यह अपने परिवार को इस बारे में बताने वाली हैं। 

अब इस सीरियल में हमें एक ऐसी कहानी देखने को मिलेगी जहाँ सोसाइटी को खुश करने के लिए महिला अपनी ख़ुशी के बारे में कितना सोचती है। अनुपमा अब दादी बनने वाली है तो क्या उसे रोमांस का पार्टनर का हक़ नहीं है? इन्हीं सवालों का जवाब आगे हमें देखने को मिलेगा।


न्यूज़