/hindi/media/media_files/2025/01/24/j4JPMJ4lM5g7EJNkMO9F.png)
Image Credit: ANI
What Is The Significance Of Halwa Ceremony: हर साल वित्त मंत्री की तरफ से लोकसभा में बजट पेश किया जाता है। इस साल 2025 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-2026 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। संसद में बजट ऐसे ही नहीं पेश होता है। इससे पहले हलवा समारोह आयोजित किया जाता है। यह अनोखी परंपरा है जिसे हर साल केंद्रीय बजट से पहले किया जाता है। चलिए इसी परंपरा के बारे में सभी जरूरी बातों को जानते हैं-
Marking the final stage of #Budget2025 preparation, the traditional #HalwaCeremony will take place at North Block this evening.
— DD News (@DDNewslive) January 24, 2025
Led by FM Nirmala Sitharaman, MoS Pankaj Chaudhary, and senior officials, it recognises the tireless efforts of the team behind the #UnionBudget.… pic.twitter.com/QyF0xrVUy0
आज शाम को होगा हलवा समारोह, जानिए क्या है इसका मह्त्व
हलवा सेरेमनी बजट तैयारी के अंतिम चरण की शुरुआत का संकेत है जिससे पता चलता है अब बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इसका उद्देश्य बजट संकलन के अंतिम चरण के दौरान प्राइवेसी को सुनिश्चित करना है। यह सेरेमनी हर साल बजट से पहले आम तौर पर नई दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के उत्तरी ब्लॉक में आयोजित की जाती है, जहाँ वित्त मंत्रालय स्थित है। इस साल भी यह समारोह यही होने जा रही है। इसमें वित्त मंत्री के साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारी शामिल होते हैं जिन्हें यह हलवा परोसा जाता है। हलवा, एक मीठा व्यंजन है, जिसे प्रतीकात्मक इशारे के रूप में कर्मचारियों के बीच तैयार किया जाता है और वितरित किया जाता है। भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ मौके से पहले मीठा खाया जाता है।
यह समारोह बजट के लॉकडाउन पीरियड की शुरुआत है। इसके बाद, बजट प्रक्रिया में शामिल अधिकारी 'लॉकडाउन' मोड में चले जाते हैं, जहाँ वे बजट के मुद्रित और प्रस्तुत होने तक नॉर्थ ब्लॉक परिसर में रहते हैं। उन्हें बाहर जाने की भी मनाही होती है और ना ही बाहर किसी से बातचीत करने की इजाजत होती है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो की उन पर लगातार नजर रहती है। ऐसा किसी भी लीक को रोकने के लिए किया जाता है।
निर्मला सीतारमण अपना सातवां बजट पेश करेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना सातवां बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही इस साल भी पेपरलेस बजट ही पेश किया जाएगा। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और 4 अप्रैल को खत्म होगा। इसके बाद 14 फरवरी से अंतर-सत्र अवकाश रहेगा। 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया जाएगा।