अमिया देव कौन हैं? इंडिया के पूर्व कप्तान और जाने माने क्रिकेटर कपिल देव की बेटी का नाम अमिया देव है। इन्होंने हाल में ही रिलीज़ हुई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म 83 में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है।
कबीर खान ने 83 फिल्म के लिए क्या नोट लिखा?
83 फिल्म के रिलीज़ के बाद इसके डायरेक्टर कबीर खान ने पूरी टीम के लिए थैंक यू का नोट लिखा था। इस में इन्होंने सभी टीम मेंबर्स के नाम लिखे थे और कहा 83 फिल्म को इतना ज्यादा प्यार मिला और सभी को यह बेहद पसंद आयी। इसलिए में इस फिल्म को बनाने के पीछे जो टीम थी उसका धन्यवाद करना चाहूंगा। इन्होंने यह पोस्ट इंस्टाग्राम अपर किया था और सभी को टैग किया था।
कबीर खान ने यह भी कहा कि " एक डायरेक्ट उतना ही स्ट्रांग होता है जितना उसके और उसके अस्सिटेंट डायरेक्टर के बीच लिंक होता है। 83 फिल्म में सभी अस्सिटेंट ने मेरी बैकबोन यानि सपोर्ट सिस्टम की तरह काम किया। इससे मेरी हर एक बाल, शॉट, एंगल, और विकेट सही जगह लगा।
अमिया देव कौन हैं?
अमिया देव 1996 में जन्मी थी और इनका बर्थडे 16 जनवरी को आता है। यह कपिल देव और रोमी भाटिया की बेटी हैं। इन्होंने श्री राम स्कूल मौलसरी गुडगाँव से पढाई की है और उसके बाद इन्होंने यूनाइटेड किंगडम से संत एंडरूस से पढाई की है।
यह काफी पर्सनल टाइप की इंसान है और सब कुछ सोशल मीडिया पर बताकर नहीं रखती हैं। इनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है और यह काफी समय से फेसबुक पर भी एक्टिव नहीं हैं।
इन्होंने कबीर खान के साथ काम करना 2019 में शुरू किया था और इनका पिता के ऊपर बनी फिल्म 83 में योगदान दिया असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर। 83 फिल्म 24 दिसंबर को रेलसे हो गयी थी और सभी को बेहद पसंद आयी है। इंडियन टीम के ऊपर बनी 83 फिल्म देखने के लिए सभी उत्सुक थे। यह फिल्म कप्तान कपिल देव के वक़्त जब इंडिया ने ऐतिहासिक क्रिकेट मैच जीता था उसके ऊपर बनी है। इसके बाद से लोग क्रिकेट को जिस तरीके से देखते थे उसका नज़रिया ही बदल गया था। इस फिल्म में एक क्रिकटर किन किन परिस्तिथियों से गुजरता है दिखाया गया है।