अंकिता लोखंडे के हस्बैंड विक्की जैन के हैं बड़े बड़े बिज़नेस, जानिए इनके बैकग्राउंड के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update


अंकिता लोखंडे ने हाल में ही इनके लम्बे समय से रहे बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की है। विक्की एक बिजनेसमैन हैं और इनके कई रहीसी शौंक हैं जैसे कि कार कलेक्शन का। विक्की और अंकिता ने काफी ग्रैंड तरीके से शादी की थी और कई हफ़्तों तक इंटरनेट पर धमाका मचाकर रखा था।

Advertisment

अब एक्ट्रेस अंकिता ने किस से शादी की है, वो करते क्या हैं, इनकी फैमिली किसी है इसको लेकर सभी के मन में कई सवाल हैं। विक्की ने पढाई तो पुणे से ही की है और इन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है और उसके बाद MBA किया है।

कौन हैं विक्की जैन? अंकिता लोखंडे के हस्बैंड विक्की जैन

अंकिता लोखंडे के हस्बैंड विक्की जैन रायपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और इनके फैमिली के भी बड़े बिज़नेस हैं। विक्की के मम्मी पापा दोनों ही बिजनेसमैन हैं। विक्की की फैमिली का कोयले का बिज़नेस है और विक्की भी इसे देखते हैं। इसके अलावा विक्की महावीर इंस्पायर ग्रुप के ओनर भी हैं। इसके अलावा इनका रियल एस्टेट का बिज़नेस भी है।

शादी के बाद अंकिता और विक्की मुंबई में ही एक 8 BHK के नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। विक्की का इसके अलावा एक 3BHK भी मुंबई में है। विक्की को स्पोर्ट्स में भी काफी इंटरेस्ट है और इनकी एक खुद की टीम भी है मुंबई में जिसका नाम है बॉक्स क्रिकेट लीग। इसके अलावा विक्की को गाड़ियों का शौंक तो है ही। इनके पास एक लैंड क्रूजर और मर्सिडीज बेंज है। इसके अलावा अंकिता के पास भी जैगुआर और पोर्च है।

Advertisment

वैसे तो हर दुल्हन लाल, गुलाबी या फिर पीच लेहंगा शादी में पहनती है लेकिन अंकिता ने अपनी शादी में सबसे हटकर गोल्डन कलर का लेहंगा पहना था। वहीँ विक्की ने सफ़ेद कलर की शेरवानी पहनी थी। अंकिता ने लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी और कुंदन का मांगटीका पहना है। इसके बाद अपनी विंटेज कार से दूल्हे की एंर्टी हुई और अंकिता विक्की को दूल्हे के रूप में देखकर इमोशनल हो गयी थीं।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट