Advertisment

कौन है दीपिका कुमारी ? यूएसए की जेनिफर फर्नांडेज को मात देते हुए 6-4 से आगे दीपिका

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment




दीपिका कुमारी एक भारतीय आर्चर हैं जो भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक में भारत की एक उम्मीद बनी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका कुमारी ने अपना इवेंट शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें एक साथ दो जीत हासिल करते हुए 1/8 एलिमिनेशन राउंड में जगह बनाई।

Advertisment

कौन है दीपिका कुमारी ?

दीपिका कुमारी भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक में आर्चर चैंपियन के तौर पर आगे बढ़ती हुई नजर आ रहीं हैं। दीपिका इस वक्त भारत। केलिए आर्चरी में मेडल लाने की पक्की उम्मीद बन चुकी हैं जिसके लिए हर कोई दुआ कर रहा है।

ओलंपिक्स से दीपिका कुमारी की लाइव अपडेट्स

Advertisment

दीपिका ने 1/16 के एलिमिनेशन राउंड में भूटान की कर्मा को हराया है और आगे बढ़ते हुए उन्होंने यूएसए की जेनिफर मुसिनो फर्नांडेज के साथ राउंड शुरू किया जिसमें उन्हें पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरे सेट में आगे बढ़ते हुए 28-25 के स्कोर से बढ़त की।

जेनिफर के साथ तीसरे सेट में दीपिका ने जीत हासिल की लेकिन चौथे में फिर से 24-25 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। आखिर में दीपिका ने जेनिफर मुसिनो फर्नांडेज़ को 6-4 के स्कोर से मात दी।

दीपिका की आर्चरी से शुरुआत

Advertisment

2009 से ही दीपिका  ने आर्चरी में अपना नाम कमाना शुरू किया जिसके बाद उन्हें कई अवॉर्ड जैस अर्जुन अवार्ड और पद्म श्री से भी नवाजा गया।

 



News न्यूज़
Advertisment