/hindi/media/media_files/2025/04/05/lC9aJr3gOPS3pC82BwtX.png)
Photograph: (Instagram via News18)
Who Is Constable Amandeep Kaur: पंजाब की अमनदीप कौर आज हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर रील बनाने वाली अमनदीप कौर पुलिस कांस्टेबल है जो अब ड्रग्स तस्करी के मामले में जेल पहुंच चुकी है। वह सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में रील बनाकर पोस्ट करती थी। अब बठिंडा पुलिस ने उसे हेरोइन के साथ पकड़ा है। चलिए अमनदीप कौर के बारे में जानते हैं कि वह कौन है और किस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है-
कौन है इंस्टा क्वीन' लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर जिसे हेरोइन केस में बर्खास्त किया गया
पंजाब पुलिस की लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर को बठिंडा जिले में बादल रोड से गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसकी थार के गियर बॉक्स में 17 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई। अब उन्हें पंजाब पुलिस की नौकरी में से भी बर्खास्त कर दिया गया है। चक्क फतेह सिंह वाला की निवासी अमनदीप मानसा में पोस्टेड है लेकिन फिलहाल उसे बठिंडा में पुलिस लाइन से अटैच किया गया था। अमनदीप कौर को गिरफ्तारी के अगले दिन कोर्ट में पेश किया गया। अमनदीप कौर के खिलाफ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत कार्रवाई हुई है जिसके चलते उसकी सर्विसेज को डिसमिस कर दिया गया है। अमनदीप कौर की प्रॉपर्टीज के ऊपर भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
भागने की कोशिश
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि पुलिसकर्मी होने की वजह से अमनदीप कौर पुलिस नाका से भागने में सफल रही। उसके ऊपर फाजिल्का से बठिंडा तक ज्यादा मात्रा में नशा लेकर जाने का शक था। हालांकि पुलिस ने उसे एक नाके पर रोक भी लिया था लेकिन उसने अपनी गाड़ी की जांच करने की इजाजत नहीं दी।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पुलिस सुपरीटेंडेंट (सिटी-1) हरबंस सिंह ने बताया, राज्य सरकार की तरफ से नशा विरोधी अभियान ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ चलाया जा रहा है जिसके तहत अमनदीप कौर को गिरफ्तार किया गया। गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के साथ मिलकर बुधवार शाम बठिंडा में बादल फ्लाईओवर के पास अमनदीप कौर की गाड़ी, महिंद्रा थार को रोक लिया।
कौन है अमनदीप कौर
इंस्टा क्वीन अमनदीप कौर का संबंध बठिंडा के चक्क फतेह सिंह वाला गांव से है। वह गरीब दलित परिवार से हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी लाइफ काफी अलग है। उसके पास महंगी चीजें हैं। अमनदीप कौर को जब गिरफ्तार किया गया था उसे समय 30000 तक उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर हैं जो अब बढ़कर 42000 हो चुके हैं। उनकी रील पर हजारों लाइक्स और कॉमेंट्स आते हैं। अमनदीप कौर अक्सर ही बदमाश गानों पर वर्दी पहनकर वीडियो बनाती थी। अमनदीप कौर शादीशुदा है लेकिन पति के साथ विवाद में है। यह भी बताया जा रहा है कि अब उसका अपने परिवार के साथ कोई संबंध नहीं है और वह बठिंडा की पोश कॉलोनी में रहती है।