/hindi/media/media_files/2025/02/19/F78gKm0C7uhosGGYcpmP.png)
Photograph: (X)
Who Is Deputy CM Diya Kumari? बुधवार को राजस्थान विधानसभा में डिप्टी सीएम दिया कुमारी की तरफ से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया। यह इस सरकार का दूसरा बजट है जिसे विधानसभा में पेश किया गया। वह भजन लाल शर्मा की सरकार में डिप्टी सीएम होने के साथ-साथ वित्त मंत्री भी हैं। चलिए आज उनके बारे में जानते हैं-
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma with Deputy CM-Finance Minister Diya Kumari at the State Assembly in Jaipur. The second budget of this government is being presented today.
— ANI (@ANI) February 19, 2025
(Pic: CMO Rajsthan) pic.twitter.com/EzE0EbisOp
कौन हैं डिप्टी CM दीया कुमारी? जिन्होंने राजस्थान विधानसभा में किया बजट पेश
बजट पेश करने से पहले क्या कहा?
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा, "बहुत अच्छा और ऐतिहासिक बजट पेश होने जा रहा है। राज्य के लोगों के लिए कई सौगातें होंगी। ये सिर्फ घोषणाएं नहीं होंगी, हम जो भी घोषणा करेंगे, उसे लागू करेंगे। यह एक सर्वसमावेशी बजट होगा..."
#WATCH | Jaipur: Rajasthan Deputy CM and Finance Minister Diya Kumari says, "A really good and historic Budget is going to be presented. There are going to be several gifts for the people of the state. These won't be just announcements, we will implement whatever we announce. It… pic.twitter.com/FPswtf0Y6k
— ANI (@ANI) February 19, 2025
उनके जीवन के बारे में जानें
दिया कुमारी का जन्म 30 जनवरी, 1971 को हुआ। उनकी उम्र 54 वर्ष हैं। वह विद्याधर नगर से विधायक हैं। उनके पास वित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास और बाल सशक्तिकरण विभाग हैं। उनकी शादी श्री नरेन्द्र सिंह से हुई है। उनके दो बेटे और एक बेटी है। उनका संबंध जयपुर से है। दीया कुमारी 2019 में, राजस्थान के राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा मेंबर के रूप में चुनी गईं। उन्होंने यह जीत भारी वोटों के अंतर से दर्ज की थी।
इकलौती संतान
दिया कुमारी का सम्बंध जयपुर राज्य के कुशवाहा परिवार से है। उनके दादा जी महाराजा मान सिंह थे जो ब्रिटिश राज के दौरान जयपुर रियासत के अंतिम शासक रहें। उनके पिता का नाम महाराजा सवाई भवानी सिंह और माता का महारानी पद्मिनी देवी है। दिया उनकी इकलौती संतान हैं। उनके नाना-नानी सिरमौर के महाराजा और महारानी थे। यह जगह अब हिमाचल प्रदेश का हिस्सा है।
2013 में भाजपा को जॉइन किया
उनके राजनीतिक सफर की बात करें तो दिया ने 2013 में भाजपा को ज्वाइन किया था। उन्होंने दो बार विधानसभा और एक बार लोकसभा के चुनाव जीते हैं और यह तीनों चुनाव उन्होंने बीजेपी की तरफ से ही लड़े हैं। 15 दिसंबर, 2023 से डिप्टी सीएम का पद संभाल रही हैं। वह भजन लाल शर्मा के मंत्रालय में कार्यरत हैं। राजस्थान सरकार की तरफ उन्हें 'सेव द गर्ल चाइल्ड' का ब्रांड एंबेसडर चुना गया था।