New Update
/hindi/media/post_banners/44t2iLsJAiql4Mk4SfYO.jpg)
बिग बॉस OTT को करण जौहर ने होस्ट किया है और विनर को 25 लाख रुपए बने हैं। दिव्या अग्रवाल की जर्नी बिग बॉस में बहुत ही जच्चगी रही है। इन्होंने बहुत अच्छे कनेक्शंस बनाए। यह शो कनेक्शंस को लेकर था और दिव्या एक अकेली ऐसी थीं जो बिना कनेक्शंस के भी बहुत अच्छा खेली हैं।
दिव्या अग्रवाल कौन हैं?
दिव्या अग्रवाल एक एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं। कई बार ऐसा कहा गया है कि दिव्या इनके दोस्त वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में हैं। यह दोनों मत्व ऐस ऑफ़ स्पेड्स में साथ में थे और वहीं यह क्लोज आए थे। दिव्या को बाइक चलाने का भी बहुत शौक है और यह विकास गुप्ता की बहुत अच्छी दोस्त मानी जाती हैं। इन्होंने 2010 में कई डांसर्स की कोरिओग्राफी भी की थी। यह अभी तक तीन रियलिटी शो में खेल चुकी हैं और इस में से दो जीत चुकी हैं। इससे पहले यह MTV स्प्लिट्सविला में भी जा चुकी हैं और MTV ऐस ऑफ़ स्पेड्स के पहले सीजन की विनर रह चुकी हैं।
Big Boss Season 15
इस से पहले इस शो बिग बॉस को सलमान खान होस्ट किया करते थे लेकिन यह OTT को करण जौहर ने होस्ट किया था। सुनने में आ रहा है कि बिग बॉस सीजन 15 अब आने वाला है जिसे सलमान खान ही होस्ट करेंगे। बिग बॉस OTT के दौरान एक टास्क के दौरान करण ने कंटेस्टेंट को ऑप्शन दिया था कि वो शो को छोड़कर जा सकते हैं। इस टास्क में प्रतीक सहजपाल ने शो को छोड़कर जाने का फैसला लिया था रु इसके कारण यह बिग बॉस 15 के पहले कन्फर्म सदस्य बने थे।