Advertisment

Dasvi Release Date: दसवी फिल्म कब और कहाँ देखें? इसकी कास्ट में कौन कौन हैं?

author image
Swati Bundela
29 Mar 2022
Dasvi Release Date: दसवी फिल्म कब और कहाँ देखें? इसकी कास्ट में कौन कौन हैं?



Advertisment

Dasvi Release Date: दसवी फिल्म के डेरेक्टपर तुषार जलोटा हैं और यह इनकी पहली डायरेक्टर के तौर पर फिल्म है। यामी गौतम और अभिषेक बच्चन दसवी फिल्म में साथ में नज़र आने वाले हैं। दसवी फिल्म की शूटिंग पिछले साल मार्च में ही खत्म हो चुकी थी और उस वक़्त यामी ने इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था। इस के लगातार तीन पोस्टर शेयर किये गए हैं जिस में पोस्टर के साथ किरदार के बारे में बताया गया था।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी एकदम हटकर है। इस में राजनीती भी है और मजाक भी है। ट्रेलर में अभिषेक बच्चन जो कि फिल्म में गंगाराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं जेल में जाते हुए दिखते हैं। यह जब जेल में जाते हैं तब पुलिस इंस्पेक्टर यामी गौतम वहां पोस्टेड होती हैं ज्योति देसवाल के नाम से। यह अभिषेक बच्चन ने पूंछती हैं कितने पढ़े हो और जब वो कहते हैं 8 पास तब वो इनसे अनपढ़ गवार कह देती हैं। इसके बाद से ही गंगाराम चौधरी उर्फ़ अभिषेक बच्चन अपना पुराना सपना यानि 10वी पास करने की ठान लेते हैं।

Advertisment

गंगाराम यानि अभिषेक अपनी बीवी से बात भी करते हैं जो कि चीफ मिनिस्टर होती हैं। यह उनसे कहते हैं तुम CM हो इसलिए तेज़ आवाज में बात करो और कमान सम्भालो। अब गंगाराम एक साथ दो बड़े काम करते हैं एक अगला CM का चुनाव लड़ना और दूसरा दसवी पास करना। इसके साथ ही स्टोरी का एन्ड तक सस्पेंस बनता जाता है।

इस फिल्म की कहानी सुरेश नैर और संदीप लेज़ेल ने लिखी है। इसके अलावा इसको लिखने में रितेश शाह और कुमार विश्वास भी शामिल हैं जो की पहले आम आदमी पार्टी के लीडर रह चुके हैं और एक शायर भी हैं।

Dasvi Release Date

Advertisment

यह फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएगी और इसको आप नेटफ्लिक्स और Jio सिनेमाज पर देख सकते हैं 7 अप्रैल से।

दसवीं फिल्म की कास्ट में कौन कौन हैं?

सबसे पहले यामी का खुद का पोस्टर रिलीज़ हुआ था जिस में यह पुलिस की यूनिफार्म में दिख रही हैं। इस में लिखा “पावर, पोजीशन या मक्खन लगाने से न पिघलती ये सख्त छोरी। मिलिए ज्योति देसवाल से।” इसके साथ ही यामी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में बताया कि फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ होने वाला है। इसके दूसरे करैक्टर हैं अभिषेक बच्चन। इस में यह हाँथ छोड़कर पगड़ी लगाकर नज़र आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है “जेल से दसवी करने निकले है यह। मिलिए गंगाराम चौधरी से।” इसके बाद तीसरी करैक्टर हैं निम्रत कौर। 



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment