New Update
इसके बाद इन्होंने लोगों का या एम्बुलेंस का इंतज़ार नहीं किया और तुर्रंत आदमी की मदद में लग गयीं। इन्होंने इसे अपने कंधे पर उठाया अपना पैंट घुटने तक उठाया और इस आदमी को ऑटो में बैठाया ताकि वो सही समय पर अस्पताल पहुंच पाए और उसका इलाज हो पाए। यह वीडियो सभी जगह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग राजेश्वरी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
कौन हैं इंस्पेक्टर राजेश्वरी? तमिलनाडु चीफ मिनिस्टर MK स्टालिन ने किया इनका सम्मान
इनके इस काम को देख तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर MK स्टालिन ने इनका सम्मान किया और इनकी काम के प्रति लगन को देख सराहना की। इन्होंने बताया कि कैसे चेन्नई के इस मुश्किल वक़्त में ऐसे लोग पिलर बनकर खड़े रहते हैं।
https://twitter.com/mkstalin/status/1459029052447019017?t=nnIp_wKltuUQQM1-mK8MWQ&s;=09
यह मामला चेन्नई के किल्पौक एरिया का है जहाँ एक 28 साल का आदमी बेहोश पड़ा हुआ था और राजेश्वरी जो कि एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर हैं इनकी मदद करती हैं। इस आदमी को यह कंधे पर उठाने के बाद पहले जीप में लेकर जाती हैं और उसके बाद एक ऑटो में ले जाती हैं।
चेन्नई में भारी बारिश के कारण से मामला अभी ख़राब चल रहा है और कई जगह पेड़ वगेरा भी गिर रहे हैं। खास कर के एग्मोर और पेरंबूर एरिया में। न्यूज़ के हिसाब से ऐसा बताया गया है कि बेहोश हुआ आदमी सेमेन्ट्री में काम करता था और बीमार होने के कारण से इसे चक्कर आ गए थे और इसके बाद राजेश्वरी ने इन्हें बचाया।