Advertisment

कौन हैं इंस्पेक्टर राजेश्वरी? तमिलनाडु चीफ मिनिस्टर MK स्टालिन ने किया इनका सम्मान

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इसके बाद इन्होंने लोगों का या एम्बुलेंस का इंतज़ार नहीं किया और तुर्रंत आदमी की मदद में लग गयीं। इन्होंने इसे अपने कंधे पर उठाया अपना पैंट घुटने तक उठाया और इस आदमी को ऑटो में बैठाया ताकि वो सही समय पर अस्पताल पहुंच पाए और उसका इलाज हो पाए। यह वीडियो सभी जगह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग राजेश्वरी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

कौन हैं इंस्पेक्टर राजेश्वरी? तमिलनाडु चीफ मिनिस्टर MK स्टालिन ने किया इनका सम्मान

Advertisment

इनके इस काम को देख तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर MK स्टालिन ने इनका सम्मान किया और इनकी काम के प्रति लगन को देख सराहना की। इन्होंने बताया कि कैसे चेन्नई के इस मुश्किल वक़्त में ऐसे लोग पिलर बनकर खड़े रहते हैं।
Advertisment

https://twitter.com/mkstalin/status/1459029052447019017?t=nnIp_wKltuUQQM1-mK8MWQ&s;=09

यह मामला चेन्नई के किल्पौक एरिया का है जहाँ एक 28 साल का आदमी बेहोश पड़ा हुआ था और राजेश्वरी जो कि एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर हैं इनकी मदद करती हैं। इस आदमी को यह कंधे पर उठाने के बाद पहले जीप में लेकर जाती हैं और उसके बाद एक ऑटो में ले जाती हैं।
Advertisment


चेन्नई में भारी बारिश के कारण से मामला अभी ख़राब चल रहा है और कई जगह पेड़ वगेरा भी गिर रहे हैं। खास कर के एग्मोर और पेरंबूर एरिया में। न्यूज़ के हिसाब से ऐसा बताया गया है कि बेहोश हुआ आदमी सेमेन्ट्री में काम करता था और बीमार होने के कारण से इसे चक्कर आ गए थे और इसके बाद राजेश्वरी ने इन्हें बचाया।
न्यूज़
Advertisment