नन्ही जियाना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए मध्य प्रदेश की जियाना शाह के बारे में कुछ खास बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


Who Is Jiana Shah? हाल ही में मध्य प्रदेश, इंदौर की 6 साल की बच्ची जियाना शाह ने 9 मिनट 31 सेकेंड में 195 देशों की जानकारी देकर रिकॉर्ड बनाया है। जियाना शाह ने ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंटरनेशनल टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा दिया। सूत्रों का दावा है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैनेजमेंट ने भी उनसे संपर्क किया है। हालाँकि, अब तक इसकी कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं की गयी है। 

Advertisment

Who Is Jiana Shah? 9 मिनट में 195 देशों की दी जानकारी 



  • जियाना शाह 6 साल की है और इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली है।

  • मात्रा 9 मिनट में 195 देशों की जानकारी देकर जियाना शाह ने ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बना ली।

  • बिजनेसमैन मयंक शाह और डॉ नीतू शाह की बेटी जियाना शाह पहली कक्षा की छात्रा हैं और पिछले दो साल से इसकी तैयारी कर रही हैं।

  • लिटिल जियाना को एक ऑनलाइन सत्र में प्रश्न और उत्तर दिए गए थे और इसे 12 मिनट के भीतर हल करना था। लेकिन, जियाना ने इस टास्क को महज़ 9 मिनट 31 सेकेंड और 82 मिली सेकेंड में पूरा किया।

  • जियाना के पिता ने बताया कि ऑनलाइन स्कूलिंग के साथ-साथ जियाना डेली दो से तीन घंटे प्रैक्टिस करती थीं। जिसकी वजह से जियाना की स्पीड बढ़ते चली गयी और 12 मिनट के टास्क को उन्होंने 9 मिनट में ही खत्म कर दिया।

  • जियाना के पिता मयंक शाह ने बताया कि उन्होंने करीब 3 महीने पहले इन रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था।

  • उन्होंने कहा "दो साल पहले, अलग-अलग देशों का झंडा और अन्य चीजें बेटी को दी गईं। इसके बाद, जियाना ने रुचि विकसित की और सब कुछ सीखना शुरू कर दिया। रिकॉर्ड्स के संबंध में उनकी जीत पूरी तरह से अपेक्षित थी, क्योंकि उन्होंने इसके लिए बहुत अभ्यास किया था लेकिन मैं था सुनिश्चित नहीं है कि इसमें कितना समय लगेगा।"

  • मयंक शाह ने कहा कि टास्क में रिकॉर्ड के लिए झंडा देखने के बाद उस देश का नाम, राजधानी, मुद्रा, भाषा, महाद्वीप, प्रसिद्ध स्थान या पर्यटन स्थल सहित 7 चीजें देनी होती थीं।

  • सूत्रों का दावा है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैनेजमेंट ने भी उनसे संपर्क किया है। हालांकि, इस तरह की कोई न्यूज़ अभी सामने नहीं आयी है।


फीचर इमेज क्रेडिट: द फ्री प्रेस जर्नल


न्यूज़