Who Is Manpreet Kaur? सिंगर मीका सिंह की बनने वाली हैं दुल्हन

Sanjana
05 Jul 2022
Who Is Manpreet Kaur? सिंगर मीका सिंह की बनने वाली हैं दुल्हन

मनप्रीत कौर बॉलीवुड की नायाब एक्ट्रेस और जबरदस्त मॉडल है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह जल्दी ही सिंगर मीका सिंह की दुल्हन बन सकती है। मनप्रीत कौर टीवी रियलिटी शो स्वयंवर - मीका दी वोटी की एक कंटेस्टेंट रह चुकी है। यह रियलिटी शो मीका सिंह के लिए एक दुल्हन चुनने के लिए बनाया गया है जिसमें कुल 12 कंटेस्टेंट ने भाग लिया। 

मनप्रीत कार जो खुद एक टीवी स्टार है, ने रियलिटी शो ' स्वयंवर - मीका दी वोटी' में कंटेस्टेंट रिया किशनचंदानी के साथ एंट्री ली थी। टीवी रियलिटी शो ने यह भी बताया कि मनप्रीत कौर और मीका सिंह एक म्यूजिक वीडियो में एक साथ काम कर चुके हैं और म्यूजिशियन के द्वारा मनप्रीत को घेंट पंजाबी निक नेम भी दिया गया। मनप्रीत स्वयंवर के अलावा भी कई रियलिटी शो की कंटेस्टेंट रह चुकी है जैसे एमटीवी लव स्कूल।

मनप्रीत कौर कौन हैं?

  • मनप्रीत कौर ने रियलिटी शो स्वयंवर मीका दी वोटी में एक दूसरी कंटेस्टेंट के साथ एंट्री ली थी। मनप्रीत पंजाब की रहने वाली है।
  • ऐसी अफवाह उड़ रही थी कि मनप्रीत बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट उमर रियाज की गर्लफ्रेंड है और बाद में उन्हें बिग बॉस के फैंस के द्वारा बहुत शोषित किया गया।
  • बिग बॉस के साथ को याद और रश्मि देसाई की केमिस्ट्री बहुत ही पसंद है इस वजह से मनप्रीत को रियाज के साथ रिलेशनशिप में होने की अफवाह के कारण से बहुत खरी-खोटी और धमकी भरे मैसेजेस सुनने को मिले।
  • मनप्रीत कौर ने अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताएं की उम्र बिग बॉस में आने से पहले मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। वह शायद इकलौता डॉक्टर है जिस पर मैं अपनी लाइफ में इतना भरोसा करती हूं। पता नहीं क्यों उसके फैंस मुझ पर आरोप लगा रहे हैं और मेरी आलोचना  कर रहे हैं।
  • मनप्रीत कौर कई सारे ब्यूटी शो की कंटेस्टेंट रह चुकी है। वह उड़ीसा के फेमिना मिस इंडिया 2017 की फाइनल लिस्ट भी बनी थी।
  • मनप्रीत कौर टीवी रियलिटी शो एमटीवी लव स्कूल के चौथे सीजन की अपने पार्टनर तजिंदर चीमा के साथ विजेता बनी थी। यह रियलिटी शो असल जिंदगी के कपल की रिलेशनशिप पर केंद्रित है।
  • उन्होंने एमटीवी लव स्कूल के कंटेस्टेंट होने पर कहां कि उन्होंने शुरुआत में इस शो को गंभीरता से लिया तक नहीं था। और इस शो का विजेता बनने की बात तो कहीं से कहीं पर उनके दिमाग में भी नहीं आई।
  • मनप्रीत कौर ने कॉमेडी कपिल शर्मा की साथ स्टैंड अप कॉमेडी पर भी काम किया है। उन्होंने कपिल शर्मा शो में भी कुछ वक्त के लिए काम किया था। वह बताती हैं कि कपिल शर्मा शो की टीम बहुत ही डाउन टू अर्थ है और उनके साथ काम करना एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा।

अगला आर्टिकल