Who is Renu Raj? डॉक्टरी छोड़कर IAS अफसर बनीं रेनू

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

रेनू राज किस के खिलाफ खड़ी रहती हैं ?


रेनू राज को IAS ऑफिसर बने लगभग 10 महीने हो चुके हैं और ये अवैध कंस्ट्रक्शन और ज़मीन के खिलाफ कड़े फैसले ले चुकी हैं। इन्होंने पुराने पुराने इललीगल केसेस निकाल भी सुलझाए हैं जिसके बाद ये इसी के लिए जानी जाने लगी।
Advertisment

रेनू ने केरल के कोट्टायम के सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल से पढाई की है। इसके बाद इन्होंने कोट्टायम के सरकारी कॉलेज से मेडिसिन की पढाई की थी।
Advertisment

रेनू की IAS बनने की जर्नी कैसी थी ?


रेनू ने 2014 में UPSC का पेपर दिया था और पहली बार में ही इन्होंने एंट्रेंस क्रैक कर लिया था और इनकी पूरी इंडिया में 2nd रैंक आयी थी। जब इन्होंने UPSC का पेपर दिया ये उस वक़्त डॉक्टर की डिग्री भी हासिल कर चुकी थीं।
Advertisment


रेनू का पापा भी सरकारी नौकरी करते थे और इनकी माँ एक हाउसवाइफ हैं। रेनू ने डॉक्टर की पढाई कर तो ली थीं लेकिन ये UPSC की तैयारी फिर भी करना चाहती थीं। रेनू की दोनों बहनें और पति भी डॉक्टर हैं।
Advertisment

रेनू का बचपन से ही IAS ऑफिसर बनने का सपना था और ये उसके लिए कड़ी मेहनत करती थीं। रेंजू आम लोगों के लिए कुछ करना चाहती थीं जिसके कि उनकी लाइफ बेहतर हो सके। रेनू का मन्ना है कि डॉक्टर बनकर आप सिर्फ 100 लोगों कि मादा करेंगे लेकिन IAS बनकर आप हज़ार लोगों की मदद कर सकते हैं।
न्यूज़