Advertisment

रुबिका लियाकत कौन हैं ? Who is Rubika Liyaquat ?

author-image
Swati Bundela
New Update
Who is Rubika Liyaquat 12 मई को रुबिका ने इनके ट्विटर पर सभी के साथ शेयर किया था कि इनकी माँ को कोरोना हुआ है और उनकी इस बीमारी के खिलाफ जुंग चालू हो चुकी है और इन्हे अब सबकी दुआओं की जरुरत है। इनकी माँ डॉ फातमा लियाकत का आज 29 मई को कोरोना के कारण निधन हो गया है। फातिमा ने इनकी माँ के लिए एक ट्वीट पोस्ट किया जिस में लिखा था " माँ अब मेरे पास नहीं रहेंगी, माँ अब मुझ में ही रहेंगी "।

Advertisment

कौन हैं रुबिका लियाकत ?  इनसे जुड़ीं कुछ जरुरी बातें



1. रुबिका लियाकत एक जानी मानी पत्रकार हैं और एक हिंदी न्यूज़ एंकर भी हैं।

Advertisment


2. ये फ़िलहाल ABP न्यूज़ में काम कर रही हैं और इन्होंने 2008 में न्यूज़ 24 में काम की शुरुवात की थी।



3. ये उदयपुर से हैं और इन्होंने मुंबई से अपनी पढाई की थी।
Advertisment




4. रुबिका लियाकत की मां, जो पेशे से वैज्ञानिक थीं और पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी थीं, ने राजस्थान के उदयपुर में अंतिम सांस ली।
Advertisment




5. दिवंगत वैज्ञानिक के पति अमर लियाकत ने साझा किया, "फातमा ने इतना प्यार अर्जित किया कि हर धर्म का पालन करने वालों ने भक्ति के साथ प्रार्थना की।"

Advertisment


6. रुबिका लियाकत ने राज्यसभा सदस्य संजय आजाद सिंह से पूछताछ के दौरान सुर्खियां बटोरीं। इस वक़्त इन्होंने गर्म माहौल में इन से कह दिया था कि कृषि क़ानून के पीछे जाने के कारण इनके छिपे मकसद हैं।



7. उसने हाल ही में दावा किया था कि COVID-19 वैक्सीन केवल एक सप्ताह दूर है, उसके बयान की भारी आलोचना हुई थी।
Advertisment


वह पीएम केयर्स फंड में योगदान करने के लिए भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा नामित पांच पत्रकारों में शामिल थीं।



8. लियाकत ने हाल ही में प्राइम टाइम न्यूज पर मध्य प्रदेश सरकार के लव जिहाद बिल का बचाव किया था। उन पर मौजूदा सरकार के कथित मुस्लिम विरोधी रवैये का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया है।
न्यूज़
Advertisment