सैम बॉम्बे कौन हैं? पूनम पांडेय ने हस्बैंड के ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज किया

author-image
Swati Bundela
New Update


इससे पहले यह काफी लम्बे वक़्त से साथ में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इनकी कम्प्लेन के चलते इनके हस्बैंड को अरेस्ट कर लिया गया है और पूनम खुद अभी अस्पताल में भर्ती हैं और इनको बहुत चोटें आयी हैं।
पुलिस ने इस मामले में क्या कार्यवाही की है?

सैम बॉम्बे कौन हैं?


सैम बॉम्बे एक फिल्म प्रोडूसर, डायरेक्टर और एडिटर हैं। इन्होंने कई सेलिब्रिटी एड्स भी शूट किया हैं जैसे कि दीपिका पादुकोण और तमन्नाह भाटिया का। सैम का जन्म दुबई यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में हुआ है। सैम फेमस तब हुए जब इनकी और पूनम की रिलेशनशिप की बात सबके सामने आयी थी।

सैम बॉम्बे के दो बच्चे भी हैं एक बेटा ट्रॉय बॉम्बे और एक बेटी टिया बॉम्बे। यह बच्चे इनकी पहली बीवी एले अहमद से हैं जो कि एक मॉडल हैं। इन्होंने द किंग ऑफ़ थे रिंग मूवी को भी डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी थे। इनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम है बॉम्बे माटिनी फिल्म्स।

पूनम पांडेय ने क्या कम्प्लेन लिखवाई है?


पूनम ने इससे पहले भी एक बार गोवा में इनके हस्बैंड के खिलाड़ ऐसी ही कोपलें लिखवाई थी और कहा था कि इनके हनीमून के वक़्त इनके पति ने इनके ऊपर हाँथ उठाया था। इस बार पूनम को इनकी आँख, चेहरे और सर पर कई तरीके कि चोटें आयी हैं। यह बांद्रा पुलिस स्टेशन गयी थीं और इनके हस्बैंड के खिलाफ प्रॉपर कम्प्लेन फाइल की थी। पूनम ने जैसी ही कम्प्लेन फाइल की थी वैसे ही इनके हस्बैंड को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। कम्प्लेन फाइल करने के बाद से पूनम सिटी हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

इस पर सैम के कहना था कि किस रिलेशनशिप में लड़ाई झगडे नहीं होते हैं और फिर यह साथ में आ गए थे। पूनम का कहना है कि हर बार यह मेरे ऊपर हाँथ उठाने के बाद रोने लगते हैं जिसके कारण से इन्हे समझ नहीं आता है कि अब क्या करें और इसके कारण पिछली बार केस बंद हो गया था ।
न्यूज़