कौन हैं सैंडी साहा? कोलकाता के फ्लाईओवर पर बीच रोड़ पर भारी बारिश में डांस किया

author-image
Swati Bundela
New Update

कौन हैं सैंडी साहा?


1. आजकल पब्लिक प्लेसेस पर वीडियो बनाने का शौक यंग लोगों में बहुत देखा जा रहा है। इन्होंने माँ फ्लाईओवर पर पहले तो अपनी कार इल्लिगली पार्क की ओर उसके बाद इन्होंने वहां अपनी वीडियो शूट की।

2. इस वीडियो में यह डांस कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले को देखा और कहा कि यह बहुत ही बिजी फ्लाईओवर है और इस तरीके की हरकते वहां बिलकुल भी नहीं की जा सकती हैं।

3. इन्फ्लुएंसर का कहना है कि उन्होंने कोई भी ट्रैफिक का रूल नहीं तोड़ा है बस इललीगल पार्किंग की है। यह मामला कोलकाता के तिलजला थाने में रिपोर्ट किया गया है।

4. कोलकाता पुलिस ने इनके खिलाफ आज 21 सितम्बर को केस दर्ज किया है। इनको पुलिस द्वारा हेडक्वार्टर आने का नोटिस भेजा गया है।

5. जब इन्होंने वीडियो शूट की जब भयंकर बारिश हो रही थी ओर इन्होंने “मैं आई हूँ यूपी बिहार लूटने” गाने पर डांस किया था। यह एक 1999 का सांग जिस में हीरोइन शिल्पा शेट्टी थीं।

6. इनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख फॉलोवर्स हैं और ऐसे ही इनके फेसबुक और यूट्यूब पर भी अच्छी फॉलोविंग है।

7. यह इससे पहले रियलिटी शो रोडीज़ में भी जा चुकी हैं। इनके ऊपर IPC की 290 धारा लगायी गयी है इस लड़के का नाम सैंडी साहा है ओर यह कोलकाता के एक इन्फ्लुएंसर हैं।

8. आजकल पब्लिक प्लेसेस पर वीडियो बनाने का शौक यंग लोगों में बहुत देखा जा रहा है। इन्होंने माँ फ्लाईओवर पर पहले तो अपनी कार इल्लिगली पार्क की ओर उसके बाद इन्होंने वहां अपनी वीडियो शूट की। इस वीडियो में यह डांस कर रहे थे।
न्यूज़