/hindi/media/post_banners/ng01oy0trpIcp5RPm7Dp.jpg)
सुष्मिता देव कौन है ? सिल्चर से सांसद रह चुकी कांग्रेस की नेता सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने अब पार्टी से किनारा कर लिया है। देव ने इस्तीफे का कोई विशेष कारण बताये बिना पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी को अपना इस्तीफ़ा सौप दिया है। पार्टी छोड़ने के तुरंत बाद ही उन्होंने ट्विटर पर अपना बायो भी बदल दिया है ,अब उनके बायो में लिखा है "कांग्रेस की पूर्व नेता "।
पार्टी से निकलने के बाद से ही खबरे आ रही है कि देव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने वाली है। सूत्रों के बताया कि अगर देव पार्टी में शामिल होगी तो उन्हें असम के नेता के रूप में आगे किया जायेगा।
सुष्मिता देव कौन है ?
सुष्मिता देव CAA-NRC विरोध पर अपनी पार्टी से अलग होने के मुद्दे पर भी सुर्खियों में आई थी। उन्होंने ने CAA कानून का समर्थन किया था और कहा था कि बराक घाटी क्षेत्र के लोगों, जहां से वह रहती हैं, ने विभाजन के पीड़ितों के संघर्षों को करीब से देखा था और इस तरह वे नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) के पक्ष में थी।
सुष्मिता देव एक राजनीतिक परिवार से आती है। उनके पिता कांग्रेस पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है। अपने पापा के नक़्शे कदमो पर चल के देव 2014 में असम की सिलचर सीट से संसद सदस्य के रूप में चुनी गई थी।
हाल ही में नीति उल्लंघन के आरोप में कई कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं का अकाउंट ट्विटर द्वारा बंद किया गया था ,उसमे सुष्मिता देव का नाम भी शामिल था। दरअसल उन्होंने राहुल गांधी का एक ट्वीट शेयर किया था, जिसमें स्पष्ट रूप से एक नाबालिक रेप पीड़िता के परिवार की पहचान साफ़ दिखाई दे रही थी।
देव असम के सिलचर निर्वाचन क्षेत्र से 16वीं लोकसभा सदस्य चुनी गई थी। इस साल मार्च में, कांग्रेस पार्टी ने असम में सीट बंटवारे के मुद्दे पर देव के इस्तीफे की खबरों को खारिज कर दिया था।
/wp:tadv/classic-paragraph