Advertisment

उर्मिला कोठारे कौन है ? कृति सैनन की "मिमी" ओरिजनल मराठी फिल्म में निभाया था "मिमी" का किरदार

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

हाल ही में कृति सैनन की फिल्म "मिमी" नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज हुई। यह फिल्म सरोगेसी पर आधारित है जिसमें कृति सैनन मिनी का किरदार निभा रही हैं इस फिल्म में उनके अलावा पंकज त्रिपाठी, साई तम्हांकर, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी मुख्य रोल में हैं। यह फिल्म उर्मिला कोठरे की mala aai vhhaychy पर निर्धारित है जिसमें उर्मिला कोठारे ने मुख्य किरदार निभाया था।

कौन हुआ उर्मिला कोठारे ?

नेटफ्लिक्स पर आई कृति सैनन की नई फिल्म "मिमी" जिस तरह कृति सेनन ने एक सरोगेट मदर का किरदार निभाया है बिल्कुल उसी तरह इसके ओरिजनल मराठी वर्जन में मिनी का किरदार उर्मिला कोठारे ने निभाया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

Advertisment

उर्मिला कोठारे की फिल्म Mala Aai vhhaychy का रीमेक है "मिमी"

उर्मिला कोठरे की फिल्म Mala Aai vhhaychy ने बेस्ट फीचर फिल्म इन मराठी 2011 के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड भी जीता था। इसी फिल्म को दोबारा निर्माण किया गया एक तेलुगू वर्जन में जिसमें उर्मिला कानितकर ने यह किरदार निभाया था। इसी फिल्म के हिंदी वर्जन में जो 2021 में रिलीज हुई कृति सेनन ने सेरोगेट मदर का मुख्य किरदार निभाया है।

जानिए फिल्म "मिमी" का प्लॉट क्या है ?

Advertisment

कृति सेनन की फिल्में एक सरोगेसी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें कृति का किरदार निभाती हैं जो एक अमेरिकन कपल के बच्चे की सरोगेट मदर बनती है। कृति सेनन इस फिल्म में फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाना चाहती है जिसके लिए यह अमेरिकन कपल उन्हें खूब पैसा देने को तैयार होता है और इसके लिए मिमी (कृति सैनन ) अपने परिवार वालों से झूठ बोलती हैं।

अब आप जब ये फिल्म देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि कैसे कृति सैनन अपनी परेशानियों से निकल कर अपनी सेरोगेसी को सफल बनाती हैं।

 

 



एंटरटेनमेंट
Advertisment