भारतीय-अमेरिकी महिला Sudiksha Konanki के लिए Interpol ने किया नोटिस जारी

US से ऐसा मामला सामने आया है जहां पर यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग की 20 वर्षीय भारतीय मूल की छात्रा लापता हो गई है। महिला का नाम सुदीक्षा कोनांकी है जो स्प्रिंग ब्रेक ट्रिप के दौरान डोमिनिकन रिपब्लिक गई थी।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Sudiksha Konanki

Photograph: (X And Rediff.com)

Who Is US Resident Sudiksha Konanki? US से ऐसा मामला सामने आया है जहां पर यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग की 20 वर्षीय भारतीय मूल की छात्रा लापता हो गई है। महिला का नाम सुदीक्षा कोनांकी है जो स्प्रिंग ब्रेक ट्रिप के दौरान डोमिनिकन रिपब्लिक गई थी। इस दौरान यह भी कहा जा रहा है कि लड़की की समुद्र में डूबने से मौत हो गई है लेकिन अभी भी पूरी जानकारी किसी के पास नहीं है। अब इस मामले में Interpol ने सुदीक्षा कोनांकी की तलाश में ग्लोबल अलर्ट जारी किया है। चलिए पूरा मामला जानते हैं-

Advertisment

भारतीय-अमेरिकी महिला Sudiksha Konanki के लिए Interpol ने किया नोटिस जारी

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (ICPO), जिसे इंटरपोल के नाम से भी जाना जाता है, ने एक इंडो-अमेरिकी महिला, सुदिक्षा कोनंकी की तलाश में ग्लोबल अलर्ट जारी किया है, जो डोमिनिकन रिपब्लिक में 10 दिनों से अधिक समय से लापता है। येलो नोटिस में कहा गया है कि उसे आखिरी बार 6 मार्च को पुंटा काना में देखा गया था। यह  नोटिस किडनैपिंग के शिकार या "अस्पष्टीकृत गायब होने" जैसे लापता व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है। इंटरपोल की सूचना के अनुसार, 20 वर्षीय सुदिक्षा का कद 1.6 मीटर है और उसके दाहिने कान में तीन छेद (Piercings) हैं। उसके काले बाल और भूरी आंखें हैं।

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सुदीक्षा अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गई थी, जब वह लापता हो गई। वह स्प्रिंग ब्रेक ट्रिप के दौरान डोमिनिकन रिपब्लिक घूमने गई। उसे आखिरी बार 6 मार्च, 2025 को स्थानीय समयानुसार सुबह के 4:00 बजे के आसपास पुंटा काना के रिउ रिपब्लिका रिसॉर्ट में समुद्र तट पर टहलते हुए देखा गया था। 

क्या कपड़े पहने थे?

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार, जब उसे आखिरी बार देखा गया तब उसने भूरे रंग की टू-पीस बिकनी, बड़े गोल झुमके, दाहिने पैर में डिजाइनर पायल, दाहिनी कलाई पर पीले और स्टील के कंगन और बाईं कलाई पर मल्टीकलर मोतियों वाला कंगन पहने देखा गया था।

डोमिनिकन रिपब्लिक की जाँच पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप के ज्यादातर लोग रात के समय होटल वापस चले गए लेकिन एक व्यक्ति समुद्र तट पर उसके साथ रहा। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि सुदीक्षा और वह व्यक्ति तैरने गए थे और एक बड़ी लहर की चपेट में आ गए। हालाँकि अटकलें और अपुष्टि बनी हुई हैं।

Advertisment

कौन हैं सुदीक्षा कोनांकी?

सुदीक्षा कोनांकी 20 वर्षीय भारतीय मूल की स्टूडेंट है जो यूनाइटेड स्टेट्स की लीगल परमानेंट रेजिडेंट है। लाउडाउन काउंटी शेरिफ ऑफिस के अनुसार, वह पुंटा काना में यात्रा कर रही 6 छात्राओं में से एक थी। US में वह वर्जीनिया के लाउडाउन काउंटी में रहती थी। कोनांकी अपनी यूनिवर्सिटी की 6 स्टूडेंट्स के ग्रुप के साथ ट्रैवल कर रही थी। 

LinkedIn प्रोफ़ाइल के अनुसार, सुदीक्षा कोनांकी की ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग से 2026 में  खत्म होगी। इसके साथ ही उसने वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में थॉमस जेफरसन हाई स्कूल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में भी पढ़ाई की हुई है।

Advertisment

उसके पिता, सुब्बारायडू कोनांकी ने अधिकारियों से अपहरण या मानव तस्करी जैसी अन्य संभावनाओं का पता लगाने की रिक्वेस्ट की है। इसके साथ ही समय ज्यादा हो जाने के कारण डूबने के सिद्धांत पर संदेह व्यक्त किया है। 

यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग ने कहा है कि कोनांकी का परिवार और वर्जीनिया के लाउडाउन काउंटी के अधिकारी उनके संपर्क में हैं और वह उसे ढूंढने के लिए पूरा समर्थन दे रहे हैं।

student