Why Is Akshata Murthy Criticised? पत्रकारों को परोसा चाय बिस्कुट

author-image
New Update

अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के चांसलर ऋषि सुनक की पत्नी है। हाल ही में पत्रकारों और फोटोग्राफर को चाय और बिस्किट परोसते हुए उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में अक्षता पत्रकार और फोटोग्राफर की तरह अपने घर के बाहर चलती हुई आती है और उन्हें चाय और बिस्किट ऑफर करती हैं।

पत्रकारों की तरफ संवेदनशील व्यवहार

Advertisment

पत्रकार जॉन जैक्सन ने अक्षता मूर्ति की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीजिए वह हाथ में चाय और बिस्किट लाते हुए नजर आ रही है। इसके कैप्शन में उन्होंने अक्षता के संवेदनशील व्यवहार की प्रशंसा की और उनका शुक्रिया अदा किया। लेकिन कुछ ट्विटर यूजर ने यह देखा कि वीडियो में अक्षता जिस क्रोकरी में चाय और बिस्किट लाई है वह emma lacey ब्रांड की है।

अक्षता की क्रॉकरी ने क्या बवाल मचाया?

Emma lacey ब्रांड के एक कप की कीमत 38 पाउंड है जो ब्रिटेन में एक परिवार का 2 दिन तक पेट भर सकती है। ब्रिटेन में चीजों पर बढ़ते टैक्स और वहां रहने की कॉस्ट में जिस दर से बढ़ोतरी हो रही है वह लोगों के मन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रति आक्रोश की भावना पैदा करती है।

ऋषि सुनक जो इस साल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव में उम्मीदवार है, भी अब लोगों की आलोचना का सामना कर रहे हैं। लोगों को इस बात का गुस्सा है कि जिस वक्त वे चांसलर थे उस वक्त में टेक्स इतना ज्यादा क्यों बढ़ा।

बिलियनर की बेटी नहीं भरती टैक्स

Advertisment

अक्षता मूर्ति इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति जो एक बिलियनर है, की बेटी है। वह हाल ही में अपनी non domicile स्टेटस के कारण कॉन्ट्रोवर्सी का केंद्र बन चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सरकार को ब्रिटेन के बाहर से होने वाली उनकी कमाई का टैक्स नहीं दिया है। कंट्रोवर्सी के चलते उन्होंने कहा कि वह टैक्स भरना शुरु कर देंगी।

सरकार को अपनी कमाई का टैक्स ना देकर अक्षता मूर्ति ने कोई अपराध नहीं किया है। लेकिन उनकी hypocricy की वजह से उनकी आलोचना कर रहे हैं। चांसलर की पत्नी ने कम टैक्स भरा है जबकि ब्रिटेन की जनता के लिए टैक्स बिल बहुत ज्यादा है।

एक ट्विटर यूजर ने कॉन्ट्रोवर्सी के संदर्भ में कहा कि उन्हें चाय लाने से पहले टैक्स भरने के लिए कुछ चैक लाने चाहिए थे। दूसरी और एक यूजर ने लिखा की मूर्ति की क्रोकरी का केवल एक कप ही इतना महंगा है जिससे एक परिवार का 2 दिन तक पेट भर सकता है।

Advertisment

आलोचनाओं को देख एक्यूजर ने पूछा कि किसके पास कब की कीमत का पता लगाने का वक्त है?

ब्रिटेन