आजकल एक ट्रेंड बन गया है कि जैसे ही कोई फिल्म रिलीज़ होती है उससे पहल ही ट्विटर पर बॉयकॉट ट्रेंड करने लगता है। इस बार करीना कपूर खान और आमिर खान की लाल सिंह चड्डा फिल्म रिलीज़ होने को है और उसको बॉयकॉट करना ट्रेंड हो रहा है।
आमिर खान ने फिल्म को लेकर कहा कि मेरी फिल्म को प्लीज बॉयकॉट न करें और इन्हें देखें। फिल्म के बॉयकॉट को एक पोस्ट से जोड़ा जा रहा है जो कि इन्होंने 2015 में किया था और कहा था कि इंडिया में असहनीयता के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन्होंने लिखा था कि इनकी पत्नी किरण राव का कहना है कि इन्हें यह देश छोड़ देना चाहिए।
इस बार आमिर ने अपनी फिल्म को बचने के लिए लिखा “I really love the country… That’s how I am. It is rather unfortunate if some people feel that way. I want to assure everyone that it’s not the case so please don’t boycott my films, please watch them”
आजकल बॉयकॉट कल्चर बढ़ता है जा रहा है और इसे अक्सर एक्टर कीपर्सनल लाइफ या किसी पुराने स्टेटमेंट से कनेक्ट किया जाता है। इसके बाद जब मूवी रिलीज़ होती है तब यह पुराने स्टेटेमेंट ट्विटर पर वायरल कर दिया जाते हैं। इन सब के बीच लेकिन यह अक्सर भूल जाते हैं कि फिल्म कभी भी किसी एक एक्टर की नहीं होती है। इस में हज़ारों लोगों की मेहनत होती है और टीम होती है।
आजकल एक्स एक बड़े एक्टर की फिल्में फ्लॉप जा रही हैं जिनकी फिल्में एक वक़्त में सिर्फ उनके नाम से चला करती थीं जैसे कि शाहरुख़ खान और सलमान खान।
लाल सिंह चड्डा फिल्म थिएटर में 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म भारत के 100 से भी ज्यादा जगहों पर शूट की गई है। इस फिल्म में भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं जैसे इमरजेंसी, ऑपरेशन ब्लू स्टार, रथ यात्त्रा, कारगिल वॉर, आदि के बारे में भी काफ़ी कुछ देखने को मिलेगा।
फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है। इन दोनों के अलावा फिल्म में मोना सिंह और साउथ एक्टर नागा चैतन्य को भी देखा जाएगा। इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और जंग सब कुछ है।
फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है और इसकी सिनेमैटोग्राफी सत्यजीत पांडे ने की है। इसके प्रोड्यूसर आमिर खान, किरण राव, अजीत अंधारे और राधिका चौधरी हैं।
मोना सिंह ने फिल्म में लाल सिंह चड्ढा की मां का किरदार निभाया है। लाल सिंह के दोनों पैरों में बचपन से ही रोड डली होती है और वह स्टैंड का सहारा लेकर चलता है। लेकिन उनकी मां बहुत ही हिम्मत वाली है और लाल सिंह को बहुत प्रोत्साहित भी करती हैं। उनके प्रोत्साहन की वजह से वह अपने पैरों पर दौड़ने लगता है और रेस भी जीता है। लाल सिंह बड़े होकर एक जांबाज आर्मी ऑफिसर बनते हैं। करीना कपूर ने फिल्म में रूपा का किरदार निभाया है।