Riya Chakraborty in Big Boss 15?क्या रिया चक्रवर्ती बिग बॉस 15 में नज़र आने वाली हैं, अँधेरी स्टूडियो में दिखी रिया एक्ट्रेस

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

क्या रिया चक्रवर्ती बिग बॉस 15 में नज़र आने वाली हैं?क्या रिया चक्रवर्ती बिग बॉस 15 में नज़र आने वाली हैं


हालांकि अभी भी ऐसा कन्फर्म किसी ने भी नहीं किया है कि रिया चक्रवर्ती बिग बॉस में रहेगी या नहीं। लेकिन जब से यह स्टूडियो में नज़र आयी हैं इसको लेकर न्यूज़ बन रही है और लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं। अक्टूबर 2 से बिग बॉस का सीजन 15 शुरू होने वाला है।
Advertisment


इसी को लेकर धीरे धीरे कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल हो रहे हैं हैं। कुछ फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम हैं बिग बॉस OTT के शमिता शेट्टी, प्रतिक सहजपाल और दोनल बिष्ट। बिग बॉस 15 के कनफर्म्ड कंस्टेस्टेंट्स के नाम हैं प्रतीक सहजपाल, मोहसिन खान, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, दिशा परमार, अर्जुन बिजलानी, दिशा वकानी, अनुषा दांडेकर, राकेश बापट और प्रिया बनर्जी।
Advertisment

बिग बॉस 15 शो को एक्टर सलमान खान ही होस्ट करेंगे और इसका टीज़र आउट हो चुका है। इस में सलमान खान नाईट सूट में जंगल में घूम रहे हैं और एक पेड़ से बात कर रहे हैं। यह टीज़र में पूछते हैं कि कंटेस्टेंट्स पेड़ के नीचे इतनी ठंड में कैसे सोएंगे। इस में पेड़ का वॉइस ओवर रेखा ने किया है जो कि सलमान को जवाब देती हैं कि अच्छी नींद आना तो मुश्किल होगी ठंडी हवाओं के कारण।
Advertisment

देवोलीना को नहीं पसंद आई शमिता की परफॉरमेंस


देवोलीना भट्टाचार्जी खुद एक बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी हैं और यह बिग बॉस हवा को बहुत करीब से नोटिस करती हैं। इन्होंने हाल में ही बताया कि इनको शिल्पा शेट्टी की बेहेन शमिता का गेम बिलकुल भी पसंद नहीं आया है। शमिता शेट्टी बिग बॉस OTT में कंटेस्टेंट थीं और शो की 2nd रनर अप थीं। देवोलीना ने कहा कि इनको शमिता के गेम अच्छा नहीं लगा है। उनको लग रहा था कि शमिता को कैमरा को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्सियस थीं और उन पर उनका ध्यान ज्यादा था। इन्होंने कहा कि उन्हें शमिता का गेम समझ नहीं आया है ।
एंटरटेनमेंट न्यूज़