यूपी: माँ ने अपने बच्चे को 50,000 रुपये में बेचा, घर जाकर कहा "बच्चा किडनैप हो गया"

author-image
Swati Bundela
New Update

पुलिस ने एक घंटे में बच्चे को ढूंढ निकाला


महिला से शुरआती पूछताछ में वह कई तरह की बाते करने लगी ,जिस कारण पुलिस को दाल में कुछ काला नज़र आने लगा। पुलिस ने घटना स्थल की CCTV फुटेज की छानबीन की और एक घंटे के अंदर बच्चे को ढूंढ निकाला।

महिला ने अपने ही बच्चे को बेच दिया : CCTV कैमरे में कैद हुई मां की हरकतें

Advertisment

घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे में मां की हरकतें कैद हो गई थी। मां ने जिस महिला पर बच्चे के अपहरण का आरोप लगाया, वह खुद फुटेज में उससे काफी देर बात करती नज़र आ रही है। इसके बाद महिला ने एक ई रिक्शा रूकवाया और बच्चे को उस महिला के हाथों में दे दिया। इसके बाद वह बच्चे को लेकर फरार हो गई। एसपी सिटी ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर महिला को ढूंढा गया और आखिरी फुटेज उसका गोरखनाथ थाने के बगल वाली हुमायुपुर रोड पर मिला, जिसकी मदद से महिला को पकड़ लिया गया और बच्चे को सही सलामत ले लिया गया।

एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि एक पक्ष बच्चे को 50 हजार रुपए में किसी दूसरी औरत के हाथों बेच देने की बात कर रहा है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि उसने बकायदा बच्चे को लिखा पढ़ी की प्रक्रिया के तहत लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक़ बच्चे का पिता अपने बच्चे के लिए बेहद परेशान था और बोल रहा था कि अगर उसका बच्चा नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा। इसी दर से महिला ने बच्चे को बेचने की बात छुपा कर उसे अपहरण की झूठी कहानी सुनाई और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
न्यूज़