Advertisment

Women Crorepati of KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 में 2 महिलाएं बनी करोड़पति, जानिए कौन हैं यह और क्या करती हैं?

Women Crorepati of KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस बार 2 महिलाएं अभी तक 1 करोड़ रूपए जीत करोड़पति बन चुकी हैं। अभी कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 13 चल रहा है और इस में अभी तक 2 करोड़पति बन चुके थे और अब तीसरी की भी घोषणा कर दी गयी है। इनका नाम है गीता सिंह गौर और यह एक ग्रहणी हैं।

Advertisment

Women Crorepati of KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 में 2 महिलाएं बनी करोड़पति, जानिए कौन हैं यह और क्या करती हैं? 

1. सोनी टीवी पर इसके प्रोमो में दिखाया कि गीता सिंह 1 करोड़ रूपए जीत चुकी हैं और अब अपने अगले सवाल के लिए जो कि 7 करोड़ का होगा खेलेंगी।

2. गीता ने सभी हाउसवाइफ के लिए एक मिसाल कायम की है और उनके अंदर के जस्बे को जगाने के लिए चिंगारी छोड़ी है। इस शो को एक्टर अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं और वो इस बार बहुत हटकर महिलाओं को स्टेज पर लेकर आये हैं।

Advertisment

3. अमिताभ बच्चन ने गीता सिंह को खुद उठकर सलाम किया और इनके जस्बे की तारीफ की।

4. गीता सिंह गौर एक हाउसवाइफ हैं और तीसरी करोड़पति हैं। यह 53 साल की हैं। इनका कहना है कि यह शादी कर चुकी हैं और अपने बच्चे भी पाल चुकी हैं और अब इनकी लाइफ की दूसरी पारी एक लिए तैयार हैं और यह सिर्फ इनके लिए ही होगी।

5. कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो में भी दिखाया गया है जहाँ यह अपनी लाइफ के और बच्चों के बारे में बता रही होती हैं और कहती हैं कि यह अपने आगे की लाइफ अपने खुद के लिए जीना चाहती हैं।

Advertisment

6. सोनी टीवी ने इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया है जिस में यह जीत चलाती हुई नज़र आती हैं और अपना इंट्रोडक्शन देती हैं और इसके बाद आखिर में अमिताभ बच्चन पर यह प्रोमो ख़तम होता है जहाँ यह इनके 1 करोड़ रूपए जीतने की घोषणा करते हैं।

7. यह एपिसोड सभी हाउसवाइफ के लिए एक मिसाल है और उन्हें इंस्पायर करता है कि लाइफ कभी खत्म नहीं होती है बस हमारे अंदर की इक्छा ख़त्म हो जाती है। अगर आप चाहें तो आप आपकी लाइफ में कभी भी कुछ भी बड़ा और अच्छा काम कर सकते हैं जो आप हमेशा से करना चाहते हों।

8. इससे पहले के दो विनर के नाम हैं हिमानी बुंदेला और साहिल अहिरवार। हिमानी की कहानी इस में बहुत ही अलग है क्योंकि यह पहली ऐसी कंटेस्टेंट थीं जो कि दृष्टिबाधित थीं और फिर भी यह शो जीतीं।

Advertisment

9. हिमानी भी इसके लिए 10 साल से ज्यादा समय से तैयारी कर रही थीं। हिमानी जब महज़ 15 साल की थीं जब इन्होंने एक सड़क हादसे में अपनी आखें खो दी थीं इसके बाद इन्होंने हार नहीं मानी और इसे अपनी कमज़ोरी नहीं बनने दी।

10. इनका यह भी कहना है कि इनके पिता का बिज़नेस लॉकडाउन में पूरी तरीके से डूब गया था और अब वह उसे भी फिर से ठीक करना चाहती हैं ताकि इनके घर में आय का एक ज़रिया फिक्स हो सके। यह एक यूनिवर्सिटी खोलना चाहती हैं जो डिफरेंटली एबिल्ड लोगों के लिए होगी और इनको पढ़ाने में मदद करेगी।







#न्यूज़
Advertisment