/hindi/media/media_files/2025/05/07/4UunFF2L54CGguHTtGJn.png)
Photograph: (ANI/ MIAYOUTUBE )
Operation Sindoor: Two Women Officers Lead India’s Powerful Briefing: भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक बार फिर अपनी मज़बूत रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया। इस पूरे अभियान को नाम दिया गया Operation Sindoor। इस नाम के पीछे एक बेहद भावनात्मक कारण है यह उन महिलाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति खो दिए।
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
Operation Sindoor की ब्रीफिंग में दो महिला अधिकारियों की दमदार अगुवाई
लेकिन इस अभियान की एक और खास बात रही इसकी आधिकारिक जानकारी देने के लिए मीडिया के सामने आईं दो महिला अधिकारी:
विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, यह पहली बार था जब सेना और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला अधिकारियों ने नेतृत्व करते हुए पूरे ऑपरेशन की जानकारी साझा की।
Operation Sindoor: 25 मिनट में 24 मिसाइल स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकाने तबाह
भारतीय वायुसेना और सेना ने पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 स्थानों पर 24 मिसाइल हमले किए। इनमें 70 आतंकियों की मौत और 60 से ज़्यादा घायल होने की सूचना है। ये हमले 1:05 AM पर शुरू हुए और महज़ 25 मिनट में पूरे किए गए।
महिला अधिकारियों की भूमिका: संवेदनशीलता और शक्ति का अद्भुत संतुलन
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "आतंकी ठिकानों का चयन विश्वसनीय खुफिया सूचना और उनके सीमा पार आतंकवाद से जुड़े होने के आधार पर किया गया। पाकिस्तान के किसी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।” उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन में 9 आतंकी कैंप नष्ट किए गए।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "भारत ने अपने जवाब में काफी संयम दिखाया है, लेकिन अगर पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की उकसाने वाली हरकत की जाती है तो भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार हैं।”
#WATCH | Markaz Ahle Hadith, Barnala and Markaz Abbas, Kotli located 9 km and 13 km from LoC, respectively, were targeted by the Indian Armed Forces as a part of #OperationSindoor pic.twitter.com/QnTp9tWsrS
— ANI (@ANI) May 7, 2025
कौन हैं ये महिला अधिकारी?
विंग कमांडर व्योमिका सिंह एक अनुभवी हेलिकॉप्टर पायलट हैं। उन्होंने NCC के ज़रिए सेना से जुड़ाव शुरू किया और इंजीनियरिंग के बाद 2019 में उन्हें फ्लाइंग ब्रांच में स्थायी कमीशन मिला। वे जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर जैसे कठिन इलाकों में कई मिशनों का हिस्सा रह चुकी हैं।
कर्नल Sofia Qureshi भारतीय सेना की सिग्नल कोर की वरिष्ठ अधिकारी हैं। वे पहली भारतीय महिला अधिकारी थीं जिन्होंने किसी मल्टीनेशनल सैन्य अभ्यास में भारत की पूरी टुकड़ी का नेतृत्व किया था।