Advertisment

Women's Asia cup: विमेंस एशिया कप के लिए भारत की टीम हुई फ़ाइनल

Women Cricket Team

बीसीसीआई की तरफ़ से 1 अक्तूबर से आयोजित बांग्लादेश में होने  जा रहे विमेंस एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी जबकि उपकप्तान स्मृति मांधाना को बनाया गया है। एशियाई क्रिकेट परिषद अध्यक्ष जय शाह ने इसकी जानकारी दी है।

Advertisment

कौन-कौन सी टीमें लेने वाली है भाग 

इस बार के वोमेंस एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, यू॰ए॰ई॰, थाइलैंड और मलेशिया भाग लेंगी। इस बार अफ़ग़ानिस्तान की टीम शामिल नहीं होगी क्योंकि तालिबान ने सत्ता में आने के उनकी टीम पर रोक लगा दी है।

Advertisment

विमेंस एशिया कप में भारत का शेड्यूल 

1 अक्तूबर को भारत का मैच श्रीलंका, 3 अक्तूबर को मैच मलेशिया के साथ होगा, 4 अक्तूबर को मैच यूएई, 7 को पाकिस्तान के साथ, 8 को बांग्लादेश के साथ और 10 को मैच थाईलैंड के साथ होगा। 15 अक्तूबर को फ़ाइनल मैच खेला जाएगा।

श्रीलंका ने जीता मेंस एशिया कप 

Advertisment

11 सितंबर को श्रीलंका ने मेंस एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया था। इस मैच में उसने पाकिस्तान को 28 रनों से हराया था।यह कप श्रीलंका में होना था पर देश में राजनीतिक हालत ठीक़ ना होने का कारण इसे यूएई में आयोजित कराया गया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीमः- हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष, स्नेह राणा, डायलेन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, रजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी.नवगिरे

स्टैंड बायः-तानिया भाटिया, सिमरन दिल बहादर

2020में नहीं हुआ था एशिया कप:2020में एशिया कप बांग्लादेश में होना था पर कोविड कारण इसे 2021 को पोस्ट्पोंड कर दिया था लेकिन पैंडेमिक की सेकंड वेव आने की वजह से इसे रद कर दिया गया।

एशिया कप की शुरुआत 

एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी तब इस श्रीलंका में आयोजित किया गया था और इंडिया ने इसे जीता था 2004 से 2008 तक इसे इसे ओडीआई फ़ॉर्मैट में कराया गया था फिर 2012 से इसे 4 साल के अंतराल से एक बार आयोजित करना शुरू किया और इसका फ़ॉर्मैट भी T20 रख दिया। इंडिया ने 6 बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया।

#Women’s Asian Cup 2022 #indian team
Advertisment