Women’s Cricket IPL Match: BCCI अगले मार्च में करेगा महिला IPL का आयोजन

author-image
Swati Bundela
New Update
Women Cricket Team

हमारे देश में महिलाओं में अभी क्रिकेट पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है।कुछ समय पहले तक क्रिकेट को मर्दों की खेल माना जाता था।अब महिलाओं का आईपीएल शुरू होने जा रहे है। समाचार एजेन्सी पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई की तरफ़ से  आईपीएल की शुरुआत अगले साल मार्च से शुरू होने जा रही है जिससे महिला क्रिकेट को एक बढ़ा प्लेटफ़ॉर्म मिलने जा रहा है।यह टूर्नामेंट औरतों के टी-20 जो कि साउथ अफ़्रीका में हो रहा है और 26 फ़रवरी को ख़त्म होगा उसके बाद खेला जाएगा। आईपीएल के इस पहले सीज़न में पाँच टीमें खेलने जा रही हैं।इसको पुरुषों के IPL सीज़न से पहले खेला जाएगा।

Advertisment

महिला क्रिकेट आईपीएल (Women’s Cricket IPL Match)

न्यूज़ है कि बीसीसीआई ने एलान कर दिया है कि अब महिला क्रिकेट टीम का भी आईपीएल खेला जाएगा। सूचना एजेन्सी पीटीआई का कहना यह टूर्नामेंट मार्च,2023 में होंग जिसमें पाँच टीमें शामिल होंगी। इस आईपीएल में कुल 22 मैच होंगे जो कि  दो वेन्यू पर खेले जाएँगे।हर सीज़न में डिसाइड किया जाएगा कि मैच किस जगह खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में हर टीम के पास 18 प्लेअर होंगे।जिसमें विदेशी खिलाड़ी हर टीम में 6होंगे।पाँच से ज़्यादा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हो सकते।

फ़ाइनल मैच 

Advertisment

इस महिला आईपीएल  में टीमें एक दूसरे के ख़िलाफ़ 2 मैच खेलेंगी।जो टीमें टेबल पर टॉप 4 में रहेगी वे फ़ाइनल में जाएँगी। बीसीसीआई ने लीग के लिए दो योजनाएं तैयार की हैं, जहां  BCCI खुद दो प्लैंज़ को देखेगा। पहले प्लान में, टीम को देश के छह क्षेत्रों में बेचा जाएगा।

लीग अधिकारियों ने उत्तर क्षेत्र (धर्मशाला और जम्मू), दक्षिण क्षेत्र (कोच्चि और विशाखापत्तनम), पश्चिम क्षेत्र (पुणे और राजकोट), पूर्वी क्षेत्र (रांची और कटक), उत्तर पूर्व क्षेत्र ( गुवाहाटी), और मध्य क्षेत्र (इंदौर, नागपुर और रायपुर)। दूसरे प्लान में टीमों का कोई होम बेस शामिल नहीं  हैं। मैच मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और अहमदाबाद सहित छह शॉर्टलिस्टेड प्लेइंग वेन्यू में खेले जाएंगे।