सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महिला का पैराग्लाइडिंग वीडियो बहुत फनी है

author-image
Swati Bundela
New Update

हवा में महिला डरते हुए


महिला का पैराग्लाइडिंग करते हुए ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के खजियार का बताया जा रहा है. पहले तो महिला बड़े शौक से पैराग्लाइडिंग करने  के लिए उत्सुक होती है पर देखते-देखते हवा में उसकी हालत खराब होने लगती है. वह रोते हुए गाइड से नीचे उतारने को कहती दिख रही है और कहती है भाई मुझे जल्दी नीचे उतार दो, अब नीचे नहीं देखा जा रहा।

इस वीडियो को एक फेसबुक यूजर ने फेसबुक पर पोस्ट किया है जिसका कैप्शन लिखा है, 'खजियार से एक और महान पैराग्लाइडिंग का  वीडियो.'

'ओह मम्मी, जल्दी नीचे उतार दो'


इस वायरल वीडियो में महिला यह कहते हुए नज़र आ रही है, 'ओह मम्मी, भइया जल्दी उतार दो'. इसके बाद गाइड उस महिला से लंबी सांस लेने को कहता है लेकिन डर की वजह से उस महिला की हालत खराब हो जाती है. वीडियो में लगातार वह रोती और चीखती दिख रही है।

महिला लगातार गाइड से जल्दी नीचे उतारने की मिन्नतें करती है और कहती है, मेरे हाथ-पैर कांप रहे हैं, अगर तुम चाहो तो एक हजार रुपये और ले लेना, लेकिन जल्दी से मुझे नीचे उतार दो.' वह आगे कहती है, 'मैं डर के कारण अपनी आंखें नहीं खोल पा रही हूँ , अगर मैंने ऐसा किया तो नीचे गिर जाऊंगी.' इसके बाद वह गाइड से धीरे-धीरे नीचे उतारने की गुहार भी लगाती दिख रही है।
वायरल वीडियो पैराग्लाइडिंग एंटरटेनमेंट