/hindi/media/media_files/2025/03/11/YoU6UJUKqJvb9JZOI8Af.png)
Photograph: (AIR News)
World Para Athletics Grand Prix 2025: आज यानि 11 मार्च से वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री 2025 की शुरुआत होने जा रही है। इसमें 20 देशों के कुल 250 पैरा एथलीट्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट 11 मार्च से 13 मार्च 2025 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है जिससे भारतीय पैरा खिलाड़ियों के पास दुनिया के सामने अपनी ताकत दिखाने का एक बढ़िया मौका है। चलिए पूरी खबर जानते हैं-
विश्व पैरा-एथलेटिक्स ग्रां प्रिक्स प्रतियोगिता 2025 आज से नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगी। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 20 देशों के कुल 250 पैरा-एथलीट भाग लेंगे, जिनमें 145 भारतीय और 105 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी शामिल हैं।#ParaAthletics pic.twitter.com/HYDpVpVOls
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 11, 2025
Para Athletics 2025 आज से नई दिल्ली में शुरू, जानें सभी डिटेल्स
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री 2025 की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी जिसमें 20 देशों के कुल 250 पैरा-एथलीट होंगे जिनमें से 145 भारतीय और 105 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 90 से ज्यादा प्रतियोगिताएं होंगी। वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री 2025 में पेरिस 2024 पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट प्रवीण कुमार, नवदीप सिंह और धरमबीर सहित भारत के टॉप पैरा-एथलीट नई दिल्ली में मेजबान टीम के तौर पर नेतृत्व करेंगे।
इसे कहाँ देख सकते हैं?
खेल प्रेमी इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को Paralympic Committee of India’s official के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर देख सकते हैं। इस टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट किसी भी भारतीय TV चैनल पर नहीं किया जाएगा।
भारत के पहले ग्रां प्री में प्रतिस्पर्धा करने के उत्साह पर बोलते हुए, प्रवीण कुमार ने ANI से कहा, "ऐसे प्रतिष्ठित आयोजन में घरेलू दर्शकों के सामने प्रतिस्पर्धा करना वास्तव में विशेष है। नई दिल्ली में ग्रां प्री भारत में पैरा-एथलेटिक्स के लिए एक बड़ा कदम है, और मैं अपने समर्थकों के लिए शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं।"
हाल ही में खत्म हुई दुबई ग्रां प्री में भारत ने 21 मेडल जीते थे जिनमें से 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 4 ब्रोंज थे। इस तरह भारत मजबूत कदमों के साथ इस टूर्नामेंट में इंटर करेगा। नई दिल्ली में होने वाला अगला ग्रां प्री भारतीय एथलीटों के लिए बहुत खास है। यह उनके लिए दुनिया के सामने अपनी ताकत दिखाने और आने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी करने का एक बड़ा मौका होगा।