World's First Unisex Condom: मेडिकल सप्लाई करने वाली कंपनी मलेशियन कंपनी ट्विन कैटेलिस्ट के गाइनेकोलॉजिस्ट जॉन तांग इंग चिन ने दुनिया का पहला यूनिसेक्स कंडोम बनाया है। इस यूनिसेक्स कंडोम का नाम है वॉन्डालीफ यूनिसेक्स कंडोम (Wondaleaf Unisex Condom) ये बिलकुल किसी आम कंडोम की तरह ही है बस फर्क इतना है कि इस कंडोम का इस्तेमाल पुरुष और महिला में से कोई भी कर सकता है।
World's First Unisex Condom: महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं इस यूनिसेक्स कंडोम का इस्तेमाल
जी हैं! आपने सही सुना, दुनिया का पहला यूनिसेक्स कंडोम बन चूका है और इसको बनाया मलेशिया के एक गाइनेकोलॉजिस्ट जॉन तांग इंग चिन ने। जॉन और उनकी वैज्ञानिकों की टीम ने इस कंडोम को बनाने के लिए मेडिकल ग्रेड मटेरियल का इस्तेमाल किया, जो आमतौर पर चोट या घाव लगने पर ड्रेसिंग के वक़्त इस्तेमाल किया जाता है।
अब इस कंडोम से न सिर्फ सेफ सेक्स में मदद होगी बल्कि बिरथ रेट पर भी इसका कण्ट्रोल बना हुआ होगा। जॉन ने इस कंडोम के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि ये बिलकुल आम कंडोम कि तरह ही होता है और इसमें एक अलग से चिपकने वाली कवरिंग होती है। ये कवरिंग महिला और पुरुष के अकॉर्डिंग काम आती है। यदि कोई महिला इस कंडोम का इस्तेमाल करती है तो यह कवरिंग वजाइना से चिपक जाती है और यदि इस कंडोम का इस्तेमाल कोई पुरुष करे तो ये कवरिंग पुरुष के पेनिस सी चिपकती है।
ट्विटर पर साझा की गई खबर
दुनिया के पहले यूनिसेक्स कंडोम की खबर ट्विटर पर भी साझा की गई। जिसमें बताया गया है कि मलेशिया के गइनेकोलॉजिस्ट ने इस कंडोम को बनाया।
https://twitter.com/Reuters/status/1453545884260634631?s=20
वॉन्डालीफ यूनीसेक्स कंडोम (Wondaleaf Unisex Condom) का एक डिब्बे में 2 कंडोम होते हैं। इसकी कीमत 14.99 रिंगिट है यानी 271 रुपये। आमतौर पर मलेशिया में, 1दर्जन कंडोम के पैकेट की कीमत 20 से 40 रिंगिट है। इंडियन करेंसी में ये करीब 350 से 750 रूपए हो सकता है। ये कंडोम पॉलीयूरीथेन नाम के पदार्थ से बना है जो बहुत चिपटना और मजबूत है। जॉन का कहना है कि इस मटेरियल से कंडोम बनाने की वजह से कंडोम के होने का कुछ पता नहीं चलता। ये बिलकुल नरम, पतला और पारदर्शी है। जॉन यहां तक दावा करते हैं कि इस कंडोम से ज्यादा मजबूत और कोई कंडोम नहीं हो सकता।
क्लीनिकल ट्रायल्स के बाद दिसम्बर में लांच होगा यूनिसेक्स कंडोम
जॉन ने इस कंदों के बारें में बात करते हुए बताया कि वॉन्डालीफ यूनिसेक्स कंडोम (Wondaleaf Unisex Condom) का कई बार क्लीनिकल ट्रायल हो चुका है। अब कंपनी इसे मार्किट में लांच करने के बारें में सोच रही है। मलेशिया की कंपनी के ये डिसाईड किया है कि वो इस यूनिसेक्स कंडोम को दिसम्बर में मार्किट में लांच करेंगे। कंपनी ने कहा है कि इस कंडोम को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी तैयार किया गया है और भविष्य में इसका ऑनलाइन मार्केटिंग करना भी आसान हो जायेगा।