YouTuber Kanika Devrani ने रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा खामियों पर उठाए सवाल, वीडियो शेयर कर सुनाया पूरा अनुभव

ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर कनिका देवरानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने रेल यात्रा के दौरान अपने अनुभव साझा किए और सुरक्षा खामियों पर सवाल उठाए।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
YouTuber Kanika Devrani Shares Troubling Experience

Photograph: (Instagram Via Mint)

YouTuber Kanika Devrani Shares Troubling Experience: हम सभी जानते हैं कि भारत में महिलाओं के लिए अकेले यात्रा करना कितना सुरक्षित है। ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर कनिका देवरानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने रेल यात्रा के दौरान अपने अनुभव साझा किए और सुरक्षा खामियों पर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि यात्रा के दौरान उन्हें नशीली दवा दी गई और उनका सारा सामान चोरी हो गया, हालांकि वे रिजर्व्ड कोच में यात्रा कर रही थीं। चलिए पूरे मामले की बारे में जानते हैं। 

Advertisment

YouTuber Kanika Devrani ने रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा खामियों पर उठाए सवाल, वीडियो शेयर कर सुनाया पूरा अनुभव

Travel ब्लॉगर और यूट्यूबर कनिका देवरानी ने 26 जून, 2025 को ब्रह्मपुत्र मेल में अपने सफर का अनुभव इंस्टाग्राम वीडियो के माध्यम से साझा किया। वे दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थीं और 2-एसी कोच में यात्रा कर रही थीं। जब उनकी ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन (एनजेपी) के पास पहुंची, तब एक अनजान व्यक्ति कथित तौर पर बिना टिकट के उनके कोच में घुस आया और उसने नशीले पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे वे और एक अन्य यात्री बेहोश हो गए। कनिका ने चोरी का आरोप भी लगाया है, जिसमें उनका आईफोन 15 प्रो मैक्स चोरी हो गया। 

इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि भारतीय रेलवे सुरक्षित नहीं है। कैप्शन में उन्होंने लिखा "ट्रैवल सेफ"। वीडियो की शुरुआत में कनिका ने कहा कि वे एक फुल-टाइम यूट्यूबर हैं और हाल ही में उन्होंने एक सीरीज शुरू की थी, जिसका नाम है "30 दिनों के लिए आवारा गर्दी"। इस सीरीज के तहत वे 30 दिनों तक घूम रही हैं। उनकी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वे उत्तराखंड का ट्रिप पूरा करने के बाद असम जा रही थीं, जब उन्हें इस अनुभव का सामना करना पड़ा। 

Advertisment

कनिका ने बताया कि फर्स्ट क्लास AC टिकट न मिलने की वजह से उन्होंने 2-एसी टिकट बुक की थी, और उन्हें लगा कि यह सुरक्षित होगा। जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी पहुंची, उस समय वे सो रही थीं और उनका फोन उनके पास चार्ज हो रहा था। तभी किसी ने उनका फोन चुरा लिया। इस दौरान उन्होंने रेलवे सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना टिकट के कोई व्यक्ति रिजर्व्ड कोच में कैसे प्रवेश कर सकता है। 

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कर्मचारियों ने उनकी कोई मदद नहीं की, हालांकि उन्होंने ट्रैकिंग ऐप की मदद से अपने फोन की लोकेशन ढूंढ ली थी। इस वीडियो में कनिका ने पश्चिम बंगाल पुलिस और मालदा पुलिस को भी टैग किया। रेलवे सेवा ने उनके वीडियो पर जवाब देते हुए कहा कि मामले को संबंधित अधिकारी के पास भेजा गया है। 

Advertisment

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं। एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत दुखद है, लेकिन यह भारत की कठिन सच्चाई है, और इसे सुनकर बहुत दुख हुआ। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पश्चिम बंगाल सुरक्षित नहीं है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने सुझाव दिया कि हर कोच में कैमरा इंस्टॉल किया जाना चाहिए।

travel