The Archies Shoot Begins: ज़ोया अख्तर के साथ करेगी सुहाना खान और ख़ुशी कपूर डेब्यू फिल्म

author-image
Swati Bundela
New Update


ज़ोया अख्तर ने आज अपने इंस्टाग्राम पर इनकी आने वाली फिल्म आर्चीज के सेट से फोटो शेयर की। ज़ोया ने एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर की जो कि "The Archies" की है। इस में लिखा है प्रोडूसर ज़ोया अख्तर और रीमा कागती, डायरेक्टर ज़ोया अख्तर और DOP निकोस।

Advertisment

 “आर्चीज” फिल्म आर्ची कॉमिक्स का “लाइव-एक्शन म्यूजिकल अडॉप्शन” है। इसे जोया अख्तर और रीमा कागती का प्रोडक्शन हाउस “टाइगर बेबी प्रोडक्शन” और शरद देवराजन का “ग्राफ़िक इंडिया” मिलकर प्रोडूस कर रहे है जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा।

आर्चीज फिल्म की कास्ट में कौन कौन हैं?

इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोता अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में कदम रख रहे है, यह तीनों की डेब्यू फिल्म होगी। तीनों के साथ वेदांग रैना भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।

इस फिल्म की कास्टिंग बहुत ही इंटरेस्टिंग है। लगभग तीन हफ्ते पहले सुहाना खान और ख़ुशी कपूर की सेट से फोटो वायरल हुई थीं। इस में यह आर्चीज शो के करैक्टर के अवतार में दिखी थीं। खुशी कपूर बेट्टी कॉपर से मिलती-जुलती पोशाक में नजर आ रही हैं। वही दूसरी तरफ ऐसा लग रहा है कि वेरोनिका लॉज का रोल सुहाना खान निभा रही है और आर्ची एंड्रयूज अगस्त्य नंदा द्वारा प्ले किया जाएगा।

ज़ोया अख्तर करेंगी पहली बार स्टार किड्स को लांच

Advertisment

 ऐसा पहली बार है कि जोया अख्तर किसी स्टार किड को लांच कर रहे है। उन्होंने पहले कभी किसी स्टार किड को लॉन्च नहीं किया है। आर्ची कॉमिक्स पर पहले भी कई फिल्मे बन चुकी है जिनमें Riverdale एक है। इसी के साथ ख़ुशी कपूर अपने कॉमिक्स करैक्टर बेट्टी का हेयर स्टाइल रखते हुए धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता की 50th बर्थडे पार्टी में नजर आई।

बीते वर्ष नवंबर 2021 में फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने इसे लेकर फिल्म प्रोडूस करने की घोषणा की थी और अब इस अपकमिंग फिल्म में स्टार किड्स ख़ुशी कपूर, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा की डेब्यू की न्यूज़ आ रही है।


न्यूज़