5 Reasons Why Women Leave Career After Marriage: शादी किसी भी लड़की की लाइफ का सबसे बड़ा लाइफ चेंजिंग पॉइंट होता है। जहां पर एक लड़की की लाइफ में बहुत से बदलाव आते हैं और उन बदलावों को वो एक्सेप्ट करती है कभी-कभी कुछ लड़कियों को ऐसा ना चाहते हुए भी करना पड़ता है और इन चेजिंग पॉइंट्स में से एक है उनके करियर को लेकर उनके डिसीजन। लड़कियां हमेशा एक अच्छा करियर बनाना पसंद करती हैं लेकिन शादी के बाद कई ऐसी सिचवेसंस आती हैं जब उन्हें अपने करियर को छोड़ने का डिसीजन लेना पड़ता है। कभी-कभी कुछ महिलाएं अपनी मर्जी से अपना करियर छोड़ने को तैयार हो जाती हैं तो कभी-कभी ऐसा भी होता है कि मजबूरन उन्हें अपने करियर को छोड़कर घर की जिम्मेदारियों को सम्भालना पड़ता है। आइये जानते हैं महिलाएं शादी के बाद क्यों अपना करियर छोड़ती हैं।
इन कारणों से शादी के बाद महिलाएं छोड़ देती हैं अपना करियर
1. समाजिक और सांस्कृतिक कारण
कुछ समाजों में ऐसा माना जाता है कि शादी के बाद महिलाओं को नियमों के अनुसार घर में पत्नी, माँ या अन्य रिश्तों को निभाना चाहिए। उनके अपने करियर को प्राथमिकता देने की ज्यादा जरूरत महसूस नहीं की जाती है। जिसके कारण महिलाएं समाज और संकृति को अपना लेती हैं और अपने करियर को छोड़ने को राजी हो जाती हैं।
2. कम सैलरी होना
कुछ परिवारों में ऐसा माना जाता है कि यदि किसी महिला का पति अच्छा कमाता है और वह परिवार की सारी आर्थिक जिम्मेदारियां उठा सकता है और महिला की सैलरी उसके पति से कम है या फिर इतनी कम है कि वह आर्थिक जिम्मेदारियों में ज्यादा मदद नहीं कर सकती है ऐसे में महिलाओं को करियर छोड़ने की सलाह दी जाती है और वे स्थितियों को देखते हुए अपने करियर को छोड़ने को राजी हो जाती हैं।
3. पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता देने की इच्छा
कुछ महिलाओं में अपने परिवार के दैनिक जीवन में अधिक शामिल होने और बच्चों या परिवार के अन्य सदस्यों के लिए प्राथमिक देखभाल करने की इच्छा होती है। ऐसे में वे अपने घर और परिवार वालों के साथ समय बिताने और अच्छा परिवारिक माहौल रखने के लिए अपना करियर छोड़ देती हैं।
4. पति की नौकरी में बार-बार शहर बदलना
कई महिलाओं को मजबूर होकर इसलिए भी अपना करियर छोड़ना पड़ता है क्योंकि उनका पति किसी ऐसी जॉब में होता है जिसमे बार-बार जगह बदलनी पड़ती है ऐसे में महिला अपने करियर को कंटिन्यू नहीं कर पाती है जिसके चलते वह अपनी नौकरी या करियर छोड़ने में अपनी भलाई देखती है।
5. वर्क लाइफ बैलेंस करने में समस्या
जब महिलाएं अपने करियर को आगे ले जाना चाहती हैं, तब भी उन्हें अपने जीवनसाथी, परिवार या कार्यस्थल से सही समर्थन नहीं मिलता है जिसके कारण उन्हें वर्क लाइफ को बैलेंस करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस कारण से भी वे अपने करियर से ज्यादा अपने परिवार को प्राथमिकता देने का निर्णय लेकर अपना करियर छोड़ देती हैं।