Advertisment

Opinion: हर औरत के लिए यह बातें होनी चाहिए नार्मल

हर औरत को अपने जीवन में अपने लिए स्टेप लेना चाहिए जैसे उनके डिसीजन वह खुद लें सकती है लोगों को न कह सकती है और यह सारी बातें उन्हें खुद नोर्मलाइज करनी चाहिए। जानें अधिक इस ओपिनियन ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
How do women deal with criticism?

Women

Opinion: एक औरत अपना जीवन हमेशा दुसरो के लिए जीती है चाहे वह बहन के रूप में हो, बेटी के रूप में, पत्नी के रूप में या माँ के रूप में हो। समाज हमेशा औरत से त्याग की अपेक्षा करता है मगर इनसब का ज़िम्मेदार कौन है खुद औरत क्यूंकि वह अपने परिवार और रिश्तों में उलझ जाती है। 

Advertisment

हर औरत को अपने जीवन में अपने लिए स्टेप लेना चाहिए जैसे उनके डिसीजन वह खुद लें सकती है लोगों को न कह सकती है और यह सारी बातें उन्हें खुद नोर्मलाइज समझनी चाहिए। आइए जानते है ऐसी ही बातों के बारे में जो हर औरत को नार्मल (normal) समझनी चाहिए।

5 things every women should normalise in her life

Advertisment

1. लोगों को 'न' कहना

एक औरत से एक्सपेक्ट किया जाता है की वह हर बात के लिए हाँ ही बोलेगी लेकिन जब वह न कहती है तो यह चोकने की बात नहीं है। न कहना उसका भी अधिकार है। आप सिर्फ लोगों से उन्हीं चीज के लिए हां कहे जिसको आप दिल से करना चाहती हैं यदि आपको लगता है कि आपको काम नहीं करना चाहती हैं आपको अच्छा नहीं लग रहा है तो उस चीज के लिए आप खुलकर नहीं बोलें।

2. रिलेटिव को जवाब देना

Advertisment

आमतोर पर औरतें हर किसी की बातें सह लेती है और उनसे कुछ नहीं कहती बस इस वजह से की उनका रिलेशन ख़राब हो जायेगा अगर कुछ औरतें अपने रिलेटिव्स (relatives) को जवाब देती है तो यह एक नार्मल बात है। बहुत से रिलेटिव्स ऐसे होते हैं जो बहुत ही ज्यादा टॉक्सिक होते हैं हमारी लाइफ में, हमको डिमोटिवेट करते हैं हमको निराश करते हैं तो ऐसे रिलेटिव को अपने जीवन से हटा देना भी नॉर्मल है।

3. करियर को प्राथमिकता देना

महिलाएं अपने पसंद का कैरियर ऑप्शन चुन सकती है और यह उतना ही नार्मल है जितना एक पुरुष अपने लिए सूटेबल करियर चुनता है। आपको जिस चीज में रूचि हो, आपका जिस चीज में मन हो आप उस कार्य को चुने किसी की भी प्रेशर में आपके गलत कैरियर न चुने क्योंकि अपने करियर को प्राथमिकता देना नॉर्मल होता है।

Advertisment

4. अपना निर्णय खुद लेना

एक औरत अपने डिसीजन खुद ले सकती है। शादी के बाद वह जॉब करेगी या नहीं इसका डिसिशन और ऐसे ही अन्य डिसीजन उसका खुद लेना एक नार्मल बात है। आप चाहे तो अपने आसपास के लोगों से किसी चीज को लेकर सलाह ले सकते हैं लेकिन अंतिम निर्णय आपका खुद का होना चाहिए और यदि आप अपना खुद निर्णय लेती हैं तो यह नॉर्मल है।

5. खुदको महत्व देना

Advertisment

एक औरत खुद को छोड़ के सबको महत्व देती है और समाज उसका वही नेचर समझ लेता है मगर उसका खुदको महत्व देना एक आम बात है। आप कभी यह न सोचें कि आप सामने वाले को महत्त्व नहीं देंगे तो उन्हें बुरा लग जाएगा आप सबसे पहले अपने बारे में सोचें क्योंकि अपने बारे में सोचना नॉर्मल है।

Opinion करियर को प्राथमिकता देना औरत अपने डिसीजन खुद ले सकती है औरत करियर
Advertisment