Advertisment

औरतों का सम्मान करें, नाकि उनके मैरिटल स्टेटस का

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

सिंगल लड़कियों को गिल्टी फील न कराएं


चाहे आप सिंगल अपनी मर्जी से हैं या मजबूरी से, सोसाइटी को इसके पीछे की वजह जाने में कोई इंटरेस्ट नहीं होता। उसे तो बस आपकी खामियाँ व कमजोरियाँ कुरेद-कुरेद के निकालने में मजा आता है। "35 साल की हो गई हो, पर अब तक शादी नहीं करी, मतलब जरूर कुंडली में कुछ ना कुछ तो दोष है। इसका दो बार तलाक हो गया है, मतलब पक्का इसके व्यवहार में कोई ना कोई दिक्कत है। इसके पति को गुजरे 5 साल हो गए हैं, अब तो इसे दूसरी शादी कर लेनी चाहिए"। ये सब कहना बंद कीजिए। आपको कोई हक नहीं बनता।
Advertisment

अपने सिंगल होने की वजह सबको बताने की ज़रूरत नहीं


क्या आप यह जानते हैं कि हमारी सोसाइटी के पास कई कई तरीके है सिंगल औरतों को यह बताने के कि उनकी लाइफ में शायद कुछ कमी है या कुछ गलत है अगर वे शादीशुदा नहीं है तो। हमारे समाज को यह लगता है कि अगर किसी लड़की की जिंदगी में कोई मर्द नहीं है उसे प्रोटेक्ट या गाइड करने के लिए तो सोसाइटी को ही यह काम करना चाहिए। आज भी हमारी सोसाइटी में कुछ ऐसे लोग ,हैं जो औरतों को कमजोर समझते हैं। वे समझते हैं कि औरत अपने खुद के बलबूते पर अपनी जिंदगी सवार नहीं सकती।
Advertisment

सिंगल औरतों को मोरल पुलिसिंग का सामना करना पड़ता है


तुम कहां गई थी? किससे मिलने गई थी? इतनी देर से क्यों घर लौट रही हो? तुम उससे क्या बात कर रही थी? तुम यह क्या कपड़े पहनती हो? अक्सर औरतों की जिंदगी में उनके आसपास के लोग उन पर कड़ी निगरानी रखते हैं और अगर उनके तय किए हुए पैमाने पर वें खरी नहीं उतरी तो फिर उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाए जाते है। किसी और की जिंदगी में इंटरफेयर करने से पहले खुद के गिरेबान में झांक कर देखिए। औरतों का सम्मान 
Advertisment

अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का हक


अपनी लाइफ अपनी शर्तों पर जिए। औरतों को अपनी शारीरिक,
Advertisment
मानसिक और आर्थिक जरूरतों को अपनी मर्ज़ी से पूरा करने का अधिकार है। वें कहां जाती है? किस से मिलती है? क्या करती हैं? वापस घर लौट कर कब आती है? इन चीजों पर टिप्पणी करने या नजर रखने का किसी को भी हक नहीं है।

औरतों को तो चाहिए बस सम्मान

Advertisment

अगर किसी औरत की जिंदगी में मर्द नहीं है, तो इसका यह अर्थ नहीं कि वह सोसाइटी की प्रॉपर्टी बन जाती है। समाज यह भूल जाता है कि जो औरत अपना घर खुद चलाती है, जो अपने लिए खुद कम आती है, जो अपने और अपने परिवार का ध्यान भी खुद रखती है, उन्हें अच्छे और बुरे की भली भांति समझ है। अगर उन्हें सोसाइटी से कुछ चाहिए तो वह है सम्मान। सिंगल औरतों की लाइफ में सम्मान की कमी ही एक वजह है कि सोसाइटी जब चाहे तब उनकी लाइफ में इंटरफेयर करना सही समझती है।
Advertisment

कमाल की बात है, एक औरत को समाज में सम्मान का पात्र बनने के लिए शादीशुदा होना ज़रूरी है। इसी सोच को बदलने की सख्त ज़रूरत है। आपके अचीवमेंट्स, आपकी खूबियां, अच्छाइयां, यहां तक कि आपका पे चेक भी सोसाइटी के लिए कोई मायने नहीं रखता।
सोसाइटी नारीवाद औरत का सम्मान
Advertisment