Advertisment

Financial Freedom: महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता के लाभ

जब आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र होते हैं तो सभी आपका सम्मान करने लगते हैं। घर की महिलाओं को कई तरह से इस तरह के तानों से अपमानित किया जाता है कि जैसे "तुम पैसे के बारे में कुछ नहीं जानती, तुम शांत रहो"। जानें अधिक इस ओपिनियन फाइनेंस ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
New Update
Benefits Of Being Financially Independent

Financial Freedom

Financial Freedom: हम एक ऐसे समाज में रह रहे हैं जहां पर लोगों को अधिकतर पैसों से आता जाता है। आज भी हमारे समाज में बहुत सी ऐसी महिलाएं मौजूद है जिन्होंने वित्तीय स्वतंत्रता हासिल नहीं की है महिलाओं का वित्तीय स्वतंत्रता हासिल ना करने का कारण है पितृसत्ता और उनके साथ हो रहा सामाजिक भेदभाव। आज के इस ब्लॉग में हम आपको वित्तीय स्वतंत्रता के कुछ लाभ के बारे में बताएंगे।

Advertisment

Benefits Of Being Financially Independent

1. हर कोई करेगा आपका सम्मान

जब आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र होते हैं तो सभी आपका सम्मान करने लगते हैं। घर की महिलाओं को कई तरह से इस तरह के तानों से अपमानित किया जाता है कि जैसे "तुम पैसे के बारे में कुछ नहीं जानती, तुम शांत रहो"। यदि आप फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होंगी तो आपको कभी भी यह ताने नहीं सुनने पड़ेंगे। यदि आप भी चाहती हैं समाज में सम्मान पाना तो फाइनेंशियल फ्रीडम होना एक अच्छा विकल्प है।

Advertisment

2. अपनी जरूरतों के लिए दूसरों पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर

जब हम आर्थिक रूप से मजबूत हो जाते हैं तो हमें अपनी दैनिक जरूरतों के लिए किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी, हमको जब जो चीज चाहिए होगा हम खुद से ले सकते हैं। आपको पैसे मांगने में शर्मिंदगी भी महसूस नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जब हम नहीं कमाते तो हमें कई बार अपनी जरूरतों के लिए पैसे मांगने में शर्म महसूस होती है।

3. आप अपने फैसले खुद ले सकती हैं

Advertisment

कई बार हम आर्थिक रूप से मजबूत ना होने के कारण किसी फैसले को लेने से पहले यह सोचते हैं कि इसमें इतना खर्च आएगा तो खर्च कहां से आएगा इसलिए हमको अपने परिवार वालों का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन जब हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तो हम अपने फैसले खुद से ले पाएंगे।

4. खुद का कर सकेंगे समर्थन

जब आप आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं तो आप अपने लिए खर्च कर सकते हैं। हो सकता है आपकी शादी में आपको कोई चीज बहुत हाई फाई चाहिए हो आपकोलेकिन आपका परिवार उस चीज के लिए फाइनेंशियल स्ट्रांग ना हो ऐसी जगह पर हम अपने कई खर्चा खुद उठा सकते हैं। जब आप फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होते हो तो आप अपने लिए बाहरी यात्राएं भी प्लान कर सकते हैं।

Advertisment

हम आपको बता दें फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होने का मतलब करोड़ों रुपए कमाना नहीं है। अगर आप अपना ख्याल रख पा रहे हैं अपनी जरूरतों को पूरा कर पा रहे हैं तो यह पर्याप्त है। कुछ न होने से कुछ होना बहुत बेहतर है। बहुत से लोग कहते हैं कि पैसा महिलाओं को घमंडी बना देता है। यह अहंकारी नहीं है। यह पितृसत्ता के खिलाफ बोलने और महिलाओं के अधिकारों का दावा करने के लिए सशक्त है।

Freedom Financially Independent Financial Freedom आर्थिक रूप से स्वतंत्र
Advertisment