प्यार एक बहुत ही खूबसूरत चीज होती है। जब आप को किसी से प्यार हो जाता है तो आप उसके साथ को पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। यह फीलिंग दुनिया में सबसे ज्यादा खास होती है। टिप टिप बारिश में एक साथ नाचने का मन तो आपका भी करता होगा, न। क्या करें बॉलीवुड ने प्यार की इतनी सुंदर परिभाषा दी है कि हर कोई इसे महसूस करना चाहता है।
एक वक्त था जब मैं भी अपनी टीनएज में थी और प्यार को एक बहुत मजेदार और खास अनुभव मानती थी। मैं चाहती थी कि मुझे भी किसी से प्यार हो और मैं भी बारिश में उसके साथ डांस करते हुए उसे किस करूं। लेकिन अधिकतर लोगों की तरह मुझे भी प्यार और रिलेशनशिप की असलियत नहीं पता थी।
बॉडी शेमिंग
मैं 12बी कक्षा पास करके कॉलेज में दाखिल ही हुई थी कि मुझे एक लड़के से प्यार हो गया। वह दिखने में स्मार्ट था, हैंडसम था, कद काठी भी बढ़िया थी लेकिन मुझे इनमें से किसी से लगाव नहीं था। क्योंकि मुझे उस इंसान से प्यार था उसकी अपीयरेंस से नहीं। लेकिन मैं नहीं जानती थी कि जिस सच्चाई को मैं मैंने आज तक सच्चाई समझा वह तो केवल एक गलतफहमी थी।
मैं भी दिखने में खूबसूरत और जवान थी लेकिन मोटापा थोड़ा ज्यादा था। शुरू में जब हम दोनों रिलेशनशिप में आए तो मुझे लगा कि वह भी मुझसे पागलों की तरह प्यार करता है। लेकिन ऐसा नहीं था क्योंकि उसे मेरे मोटापे से परेशानी थी। वह मुझे कहता था कि तुम बस अपना वजन घटालो और हम दोनों पर्फेक्ट हो जाएंगे।
परफेक्ट क्या है?
उस दिन मुझे इस बात का मतलब समझ आ गया कि लोगों के लिए फिजिकल अपीरियंस महत्व रखती है। लेकिन कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता है। किसी की फिजिकल अपीरियंस उसके हाथ में नहीं होती तो फिर इसके आधार पर कोई प्यार कैसे कर सकता है।
एक रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा दुख तब होता है जब आपका पार्टनर आपकी बॉडी शेमिंग करें। किसी को प्यार करने का मतलब होता है कि उसकी अच्छाई और बुराई दोनों को दिल से अपनाया जाए। लेकिन अगर आपकी रिलेशनशिप में बॉडी शमिंग है तो यह प्यार नहीं और यह रिलेशनशिप टॉक्सिक है।
या तो बॉडी शेमिंग या रिलेशनशिप
मेरा मानना यह है कि अगर किसी रिश्ते में बॉडी शमिंग की बात होती है तो यह है रिलेशनशिप केवल फिजिकल अपीरियंस की वजह से थी। फिजिकल अपीरियंस तो दिन के साथ ढल जाता है। इसके आधार पर कोई रिलेशनशिप टिक नहीं सकती और यह केवल आपको दुख ही देगी।
इसलिए इस बात के बारे में सोच विचार जरूर करें। बॉडी शेमिंग एक गंभीर मुद्दा है इसे हल्के में ले कर नजरअंदाज ना करें। किसी को कोई अधिकार नहीं है कि वह आपकी बॉडी के बारे में कुछ भी कहे।